‘मुजफ्फरनगर’के पश्चात् ‘आगरा’का भी नाम परिवर्तन कर ‘अग्रवन’ करनेकी मांग !


नवम्बर १०, २०१८

उत्तर प्रदेशके मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथके सरधनासे विधायक संगीत सोमके मुजफ्फरनगरका नाम परिवर्तन किए जानेकी मांगके पश्चात् अब आगरा नार्थसे बीजेपी विधायक जगन प्रसाद गर्गने पत्र लिखकर आगराका नाम परिवर्तन किए जानेकी मांग की है । आपको बता दें कि इससे पूर्व योगी इलाहाबादका नाम प्रयागराज कर चुके हैं और फैजाबादका नाम अयोध्या किए जानेकी घोषणा कर चुके हैं । विधायकने कहा है कि आगरामें बहुत सारे वन (जंगल) और अग्रवाल (महाराजा अग्रसेनके अनुयायी) हैं, इसलिए नगरका नाम परिवर्तित कर ‘अग्रवन’ किया जाना चाहिए । विधायकने कहा कि इस क्षेत्रको आरम्भमें ‘अग्रवन’के नामसे जाना जाता था और महाभारतमें इसका उल्लेख भी मिलता है; लेकिन समयके साथ, नगरको अकबरबादके रूपमें नामित किया गया और बादमें यह ‘आगरा’ बन गया, जिसका कोई विशेष अर्थ नहीं है । उन्होंने कहा कि इसलिए इस नगरका नाम पुनः ‘अग्रवन’ किया जाना चाहिए ।

विधायक जगन प्रसाद गर्गने कहा कि मैं मुख्यमन्त्रीसे मिलूंगा और उनसे आगराका नाम अग्रवन करनेकी मांग करूंगा । उन्होंने कहा कि वैश्य समुदाय, जो महाराजा अग्रसेनके अनुयायी है, उनकी आगरामें जनसंख्या लगभग १० लाख है ।
स्रोत : लाइव हिन्दुस्तान



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution