मां कावेरीकी १२५ फुट ऊंची प्रतिमासे सजेगा कर्नाटक !


नवम्बर १५, २०१८

कर्नाटकमें मां कावेरीकी (नदी) १२५ फुट ऊंची प्रतिमाके निर्माण किए जानेकी योजना है । कर्नाटक सरकार मंड्या जनपदमें कृष्णा राजा सागर जलाशयमें मां कावेरीकी प्रतिमा बनानेकी योजना बना रही है ।

इसके साथ ही सरकारकी योजना एक संग्रहालय (म्यूजियम) बनाने, दो ग्लास टावर बनानेकी भी है । दोनों ग्लास टावरकी ऊंचाई लगभग ३६० फुट होगी । यहांसे जलाशय और आसपासका पूरा दृश्य देखा जा सकेगा । इसका उद्देश्य एक ओर जहां कर्नाटकमें पर्यटनको बढावा देना है, वहीं आने वाली पीढियोंको प्रेरणा देना भी है । कर्नाटक जल मंत्री एचडी कुमारस्वामी और पर्यटन मंत्री सा रा महेशकी अध्यक्षतामें इस बातका निर्णय लिया गया । इस परियोजनाको पूर्ण करनेमें  लगभग ४०० एकडका क्षेत्र और १२०० कोटि रुपयेकी लागत आनेकी आशा है । सरकारकी योजनाके अनुसार अगले दो वर्षोंमें ये काम पूरा किया जाएगा । सरकार इस पूरी परियोजनाके लिए भूमिके अतिरिक्त कुछ व्यय करने नहीं जा रही है । इस पूरी परियोजनाके लिए निजी निवेशकोंसे सहायता मांगेगी ।
जल परिवहन मंत्री डीके शिवकुमारने कहा कि केआरएस जलाशय, एक बैंडस्टैंड, एक इनडोर स्टेडियम और क्षेत्रमें पर्यटनको बढावा देनेके लिए ऐतिहासिक स्मारकोंकी प्रतिकृति प्रदान करेंगे ।

कावेरी बेसिन क्षेत्र जनता दलका (सेक्युलर) गढ रहा है और इस प्रस्तावके साथ, जेडीएस क्षेत्रमें अपनी पकडको और सशक्त करनेकी सोच रही है । कर्नाटकमें ये प्रस्ताव उस समय आया है जब कार्यकर्ता समूहोंने कावेरी नदीके आसपास अवैध रेत खननपर आंखें फेरनेके लिए सरकारको दोषी ठहराया गया है ।

 

“प्रत्येक ओर हिन्दुओंके विषयमें आने वाले ये प्रकरण चाहे ईश्वरकी प्रतिमाओंके प्रतीकके रूपमें हो अथवा गौ संरक्षणके विषयमेंं, आने वाले हिन्दू राष्ट्रकी ही झांकी है । मां कावेरीकी प्रतिमाका निर्णय प्रशंसनीय है, परन्तु साथमें कावेरी नदीका संरक्षण भी आवश्यक है; अतः शासन उसपर भी ध्यान दे ।” – सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : अमर उजाला



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution