वरिष्ठ कांग्रेसी कर्ण सिंहने योगीको श्रीरामके साथ मां सीताकी प्रतिमा बनवानेको कहा


दिसम्बर १३, २०१८

जम्मू कश्मीरके पूर्व महाराजा व वरिष्ठ कांग्रेसी डॉक्टर कर्ण सिंहने उत्तरप्रदेशके मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथको पत्र लिखकर अयोध्यामें श्रीरामकी प्रतिमाके साथ माता सीताकी प्रतिमा भी लगवानेका अनुरोध किया है । उन्होंने अपने एक मिथिला भ्रमण और माता सीताके वनवासका उल्लेख करते हुए विश्वास प्रकट किया है कि योगी उनकी बातको स्वीकार करते हुए अयोध्यामें माता सीताकी प्रतिमा बनवाएंगे ।


योगी शासनने भगवान रामकी जन्मस्थली अयोध्यामें पुरुषोत्तम श्रीरामकी २२१ फीट ऊंची प्रतिमा लगानेकी तैयारी हो रही है । डॉक्टर कर्ण सिंहने कहा कि इसी प्रकार मिथिलामें जन्मीं सीताजीकी प्रतिमा रामके साथ लगवाए जानेकी आवश्यकता है ।

कर्ण सिंहने पत्रमें लिखा है कि, राजा जनककी भूमि मिथिला, सीता माताकी भूमि मानी जाती है । यहीं सीताजीका प्राकट्य हुआ और यहीं उनका श्रीरामके साथ विवाह सम्पन्न हुआ । नियति देंखें, विवाहके पश्चात अयोध्या बहू बनकर गईं, परन्तु कुछ ही दिनोंमें श्रीरामके साथ उनको १४ वर्षोंका वनवास झेलना पडा । इसी मध्य १४वें वर्षमें उनका अपहरण हुआ ।

युद्ध हुआ और अग्नि परीक्षाके पश्चात महारानी बनकर अयोध्या वापस आईं, परन्तु गर्भवती होते हुए भी उनको एक बार पुनः वनवास झेलना पडा । ऐसी दुखद परिस्थितियोंको स्तरण करते हुए मेरे हृदयसे एक सुझाव आया, यदि अयोध्यामें श्रीरामकी भव्य प्रतिमा बनानेका निर्णय ले ही लिया गया है तो उसकी ऊंचाई आधा करके राम और सीताजीको अयोध्यामें अपना उचित स्थान तो मिले । उन्होंने विश्वास प्रकट किया है कि योगी उनके सुझावको स्वीकार करेंगे ।

यह पत्र उस समय आया है, जब योगी आदित्यनाथ राम बाराती बनकर बुधवारको नेपालके जनकपुरधाम पहुंचे थे । योगी यहां सीता-राम विवाहके स्वयंवर कार्यक्रममें सम्मिलित हुए । इसमें योगी आदित्यनाथने कहा कि माता सीताके बिना राम अधूरे हैं । मां जानकीकी पावन धरतीपर पहुंचकर वह स्वयंको गौरवान्वित अनुभव कर रहे हैं ।

 

“कर्ण सिंहजीका विचार अभिनन्दनीय है, परन्तु हिन्दू अब धर्मराज्यकी स्थापना हेतु माता जानकी और प्रभु रामको उनके भव्य देवालयमें सिंहासनपर विराजमान देखना चाहते हैं; अतः शासन त्वरित हिन्दुओंकी प्रतीक्षा समाप्त कर राम मन्दिरका निर्माण करें ।”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : भास्कर



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution