विजयवर्गीयका कटु सत्य, विदेशी स्त्रीकी संतान नहीं कर सकती राष्ट्रप्रेम !


दिसम्बर १५, २०१८

मध्य प्रदेशमें हाल हीमें हुए विधानसभा मतदानमें भाजपाकी पराजयके पश्चात पार्टी नेता कैलाश विजयवर्गीयने संकेतोंमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधीपर वक्तव्य देते हुए एक विवादित ट्वीट किया है । इस ट्वीटमें उन्होंने सोनिया गांधीको भी लक्ष्यपर लिया है । वहीं, विजयवर्गीयके ट्वीटको लेकर कांग्रेसने उनको उत्तर किया है । यद्यपि विवाद बढनेपर विजयवर्गीयने अपना ‘ट्वीट’ हटा दिया है ।

शनिवार, १५ दिसम्बरको विजयवर्गीयने ट्वीट कर कहा, ‘विदेशी स्त्रीसे उत्पन्न संतान कभी देशहित और राष्ट्रप्रेमका अनुगामी नहीं हो सकता ।’ विजयवर्गीयके इस ट्वीटको कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधीकी मां सोनिया गांधीसे जोडकर इसलिए देखा जा रहा है, क्योंकि सोनिया मूल रूपसे भारतकी रहने वाली नहीं हैं ।

कांग्रेस नेता राधिका खेडाने इस ट्वीटको लेकर विजयवर्गीयपर प्रश्न करते हुए कहा, “बने रहिए ऐसी बातें बोलनेमें, ऐसे ही प्रतिदिन देशकी जनताको भाजपाका चाल-चरित्र-चेहरा दिखाते रहिए । अभी तो केवल ५ राज्योंमें ० मिला है, कुछ माहकी बात है, देशकी जनता उत्तर देने वाली है !”

आपको बता दें कि शुक्रवारको भी विजयवर्गीयने राहुलपर तंज कसते हुए ट्वीट किया था, “मुझे नूतन चलभाष लेना है, सोच रहा हूं थोडा रुक जाऊं । २-३ माहमें तो राहुल बाबा भेल निर्मित या मेड इन चित्रकूट चलभाष ला ही देंगे ।’ उल्लेखनीय है कि राहुलने चित्रकूटमें एक रैलीमें शिवराजको योजना मशीन बताते हुए मध्य प्रदेशमें भ्रष्टाचार और वृत्तिहीनताका (बेरोजगारीका) मुद्दा उठाया था । उन्होंने आगे यह भी कहा, “आजसे ५ वर्ष पश्चात आप अपने चलभाषके पीछे देखिएगा तो ‘मेड इन चाइना’के स्थानपर ‘मेड इन चित्रकूट, मेड इन एमपी’ लिखा होगा !’

 

 

“चन्द्रगुप्त मौर्यसे लेकर आजतकके इतिहासमें भारतने एक ऐसी क्षत्राणी नहीं देखी है, जो विदेशी हो और उसने देशप्रेमी वीरको जन्म दिया हो ! क्योंकि देशप्रेमके संस्कार तो देशप्रेमी माताके गर्भसे ही आते हैं और देशप्रेम राष्ट्रकी मिट्टीमें खेले बिना, उसे बालपनमें खाए बिना और युवा होनेपर उसे माथेपर लगाए बिना कैसे आ सकता है ?”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : नभाटा



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution