योगीकी लोकप्रियतामें भारी गिरावट, तीन माहमें गिर स्तर !!


दिसम्बर २१, २०१८

उत्तर प्रदेशके मुख्यमन्त्रीके रूपमें दो वर्ष पश्चात योगीकी लोकप्रियता मध्य प्रदेश और छत्तीसगढके मुख्यमन्त्रियोंके रूपमें तीसरे कार्यकालके पश्चात भी शिवराज सिंह चौहान और रमन सिंहकी तुलनामें ६ प्रतिशत अल्प (कम) है ! लोकसभा मतदानको देखते हुए बीजेपी चुनावी मोडमें आ चुकी है, ऐसेमें उत्तर प्रदेशमें बीजेपी शासनके विरुद्ध असन्तोष सत्ताधारी दलके लिए नया सिरदर्द सिद्ध हो सकता है ।

सितम्बरमें ‘इण्डिया टुडे’के लिए ‘एक्सिस’द्वारा किए गए सर्वेक्षणमें योगी आदित्यनाथको ४३ प्रतिशत जनताने लोकप्रियत नेता बताया था, परन्तु ‘एक्सिस’का ताजा सर्वेक्षण बताता है कि गत तीन माहमें योगी आदित्यनाथकी लोकप्रियतामें ५ प्रतिशतकी कमी आई है । दिसम्बरके तीसरे सप्ताहमें केवल ३८ प्रतिशत लोगोंने कहा कि अगली बार भी मुख्यमन्त्री पदके लिए योगी आदित्यनाथ ही उनकी पसन्द होंगें !

समाजवादी पार्टीके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादवकी लोकप्रियता एक बार पुनः तीव्र गतिके साथ बढ रही है । गत तीन माहमें उनकी लोकप्रियतामें ८ प्रतिशतकी वृद्धि हुई है । सितम्बर माहमें किए गए सर्वेक्षणमें अखिलेश यादवको २९ प्रतिशत लोगोंने लोकप्रिय नेता बताया था । जबकि तीन माह पश्चात दिसम्बरमें हुए सर्वेक्षणमें ३७ प्रतिशत लोगोंने अखिलेशको लोकप्रिय नेता बताया । अब योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादवकी लोकप्रियतामें एक प्रतिशतका अन्तर रह गया है ।

 

“हिन्दू मतदाता बना सकता है तो बिगाड भी सकता है ! शासकवर्गद्वारा यह ध्यान रखना चाहिए कि उन्हें हिन्दुओंने क्यों चुना है ? यदि हिन्दू हितके कार्य न होंगें तो हिन्दू तो पीछे हटेंगें ही और इसका परिणाम हम गत विधानहभा मतदानमें देख चूके हैं; अतः भाजपा नेता अब स्वयं समीक्षा करें और हिन्दू हितोंमें आगे आए !”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

स्रोत : क्विंट



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution