परिवर्तित होंगें क्रूर अंग्रेजोंके नामपर रखे अण्डमानके ३ द्वीपोंके नाम !!


दिसम्बर २५, २०१८

केन्द्र शासन एक महत्वपूर्ण परिवर्तन करने जा रही है । केन्द्र अण्डमान एवं निकोबारके तीन द्वीपोंके नाम परिवर्तन करनेके लिए सज्ज है । शासनने तीनों द्वीपों रोस, नील और हैवलॉकका नाम परिवर्तनका सोचा है । शासन इन सभीका नाम परिवर्तित कर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस द्वीप, शहीद द्वीप और स्वराज द्वीप करनेकी तैयारीमें है ।

अण्डमान एवं निकोबार द्वीप भारतका महत्वपूर्ण भाग माना जाता है । द्वीपोंसे बना हुआ यह समूह बंगालकी खाडी और अण्डमान सागरके मध्यमें स्थित है । इस केन्द्र शासित प्रदेशका इतिहासमें बहुत बडा योगदान रहा है । कहा जाता है की इसपर पहले अंग्रेज शासन करते थे । उनके यहांपर विशाल कारावास हुआ करते थे ।

उल्लेखनीय है कि हैवलॉक द्वीपका नाम एक क्रूर ब्रिटिश अधिकारी हैनरी हैवलॉकके नामपर है, जिसने १८५७के क्रान्तिकारोंसे युद्ध किया था । २०१७ में भाजपा नेता गणेशनने इसका नाम परिवर्तनकी मांग की थी ।

 

“क्रूर अत्याचारी अंग्रेज, जिन्होंने समस्त क्रान्तिवीरोंको क्रूरतासे दण्डित कर मारा, उन अत्याचारियोंके नामपर द्वीपोंकी आज तक बनी स्मृति लज्जाजनक विषय है और भाजपा नेता गणेशन यह प्रस्ताव लाने हेतु अभिनन्दनके पात्र है !”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : नवोदय टाइम्स



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution