गिरिराज सिंहका कटु सत्य, राम मंंदिर तो छोडिए, देशमें रामका नाम लेना भी विकट हो जाएगा !!


जनवरी ४, २०१८

२०१९ लोकसभा मतदान निकट आनेके साथ ही अयोध्यामें राम मंदिर निर्माणको लेकर भी प्रयास तीव्र है । केन्द्रीय मन्त्री गिरिराज सिंहनेने कहा है कि राम मंदिर तो छोडिए, देशमें रामका नाम लेना भी विकट हो जाएगा ।


अपने ट्वीटमें गिरिराज सिंहने लिखा, “एक बाबरके आनेसे १०० कोटि हिन्दुओंको हिंदुस्तानमें राम मंदिरके लिए दर-दर भटकना पड रहा है । कल जनसंख्या वृद्धि होनेके कारण राम मंदिरको तो छोडिए, रामका नाम लेना भी हिंदुस्तानमें विकट हो जाएगा ।’

इस मध्य केन्द्रीय मन्त्रीने इस प्रकरणपर सम्भलने और हिंदुस्तानको सम्भालनेकी भी विनती कर दी है । उधर, केंद्रीय मन्त्रीके इस ट्वीटपर तीव्र आलोचनाएं भी सामने आई हैं ।


बता दें कि इससे पूर्व एक वक्तव्यमें केन्द्रीय मन्त्रीने कहा था कि राम मंदिर शासनके भरोसे नहीं, देशकी सौ कोटि जनताके पुरुषार्थसे बनेगा ।

 

“सत्य कटु तो होता ही है और गिरिराज सिंहजी धर्मनिरपेक्षवादियोंको कटु अवश्य लग सकते हैं, परन्तु यदि नेत्रोंसे पट्टी हटाकर देखेंंगें कि यही प्रत्यक्ष सत्य है ।”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : नभाटा



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution