स्वामीका निधर्मी नेता अयैरके मूर्खतापूर्ण वक्तव्यपर प्रखर उत्तर, बताएं कि वे बताएं कि अयैर हैं अथवा पठान ?


जनवरी ८, २०१९

देहलीमें आयोजित कार्यक्रम ‘एक शाम बाबरी मस्जिदके नाम’में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यरने दर्शकोंसे पूछा था, “राजा दशरथके प्रासादमें १० सहस्र कक्ष थे, किस कक्षमें भगवान राम हुए थे ?” इसके उत्तरमें भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामीने कांग्रेस नेतासे पूछा, “मणिशंकर अय्यर हैं या पठान ?” उन्होंने कहा कि यदि उनसे कोई इसप्रकारका प्रश्न करेगा तो उन्हें बुरा लगेगा या नहीं ? भाजपा नेताने दावा किया कि आस्थाके प्रकरणमें उच्चतम न्यायालयको भी हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए ।


स्वामीने कहा, ” कांग्रेस नेता कहते हैं कि राजा दशरथके प्रासादमें (महलमें) १० सहस्र कक्ष थे, किस कक्षमें राम हुए ? अरे, आपको कैसे ज्ञात हुआ कि दशरथ पिता जी है ? उसके लिए वे शपथ लेनेको सज्ज हैं । कहते हैं कि केवल माताके बारेमें सुनिश्चित हैं, पिताके बारेमें नहीं !! मणिशंकर अय्यरका भी ‘डीएनए’ परीक्षण नहीं हुआ है तो वे वास्तवमें अय्यर है या कोई पठान ?, ये कोई प्रश्न पूछेगा तो कितना बुरा लगेगा !”

स्वामीने आगे कहा, “रामचन्द्र जी हमारे लिए पूज्य हैं और यह आस्थाकी बात है । ईसाईयोंमें कहते हैं कि बिना पुरुष जीसस क्राइस्ट हुए । ये कभी हो सकता है जीवविज्ञानमें ? परन्तु आस्थामें विश्वास करते हैं । उससे छेडछाड नहीं की जाती है ।”

 

“धर्मशून्य मणिशंकरको बताना चाहेंगें कि भारतमें देवालय सदैव विज्ञानके आधारपर ही बनाए जाते रहे हैं, जो सहस्रों वर्षोंसे पूजा होनेके कारण देवताओंकी प्रखर सूक्ष्म तरंगोंद्वारा क्रियान्वित हैं, न कि मस्जिदोंकी किसीका भांति किसीका घर अथवा स्थान तोडकर, जो मुगलोंने बनवाईं ! पूर्वकालमें धर्मवीर लोग वानप्रस्थाश्रममें प्रवेशकर प्रौढावस्थामें तपश्चर्या करते थें, बालकोंको संस्कार देते थे तो उन्हें धर्मकी बातें समझना सरल था; परन्तु आजके नेता स्वार्थ, लालच व कुर्सीके मोहमें राजनीतिमें रहकर ही प्राणत्याग करते हैं तो ऐसे नेताओंसे धर्मज्ञानकी आशा रखी जा सकती है क्या ? मणिशंकर सदृश नेता हिन्दुओंके लिए कलंक मात्र ही है, अन्यथा कोई धर्माभिमानी हिन्दू श्रीरामपर प्रश्न कैसे कर सकता है ? और यह कोई इस्लामिक नहींं, वरन श्रीरामकी भूमि है, यहां कण-कणमें राम बसते हैं; अतः राम मन्दिरके लिए किसी बाहरी अथवा निधर्मीकी आज्ञा लेनेकी आवश्यकता नहीं है”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

स्रोत : जनसत्ता



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution