नागपुर विश्वविद्यालय हुआ दासताके प्रतिकोंसे मुक्त, दीक्षांत समारोहमें अंग्रेजोंके समयकी वेशभूषामें नहीं दिखेंगेंं छात्र !


जनवरी १८, २०१९

महाराष्ट्रके नागपुर विश्वविद्यालयने अपने १०५ वर्ष प्राचीन दीक्षान्त समारोहकी परम्पराको इस बार तोड दिया है । विश्वविद्यालयमें इस बार छात्र अंग्रेजी गाउन नहीं, वरन स्वदेशी परिधानोंमें दिखेंगें । लडकोंके लिए जोधपुरी सूट, धोती कुर्ता या चूडीदार पायजामा निर्धारित किया है, वहीं लडकियां श्वेत साडीमें स्कार्फ लगाई हुई दिखेंगीं ।

विश्वविद्यालयका १०६वां दीक्षांत समारोह शनिवार, १९ जनवरीको ‘सुरेश भट्ट’ सभागारमें (ऑडिटोरियममें) आयोजित किया जा रहा है । नागपुर विश्वविद्यालय राज्यका चौथी विश्वविद्यालय है, जिसने दीक्षांत समारोहमें अंग्रेजोंके समयसे चले आ रही वेशभूषाको अस्वीकार कर दिया है । इसके साथ ही इस बारका दीक्षांत समारोह एक बातको लेकर और विशेष है । वह है कि इसमें राज्यपालका आना । उपकुलपतिने बताया कि अन्तिम बार २५ जुलाई २००९ को हुए दीक्षांत समारोहमें राज्यपाल एससी जमीर सम्मिलित हुए थे ।

विद्यासागर रावको महाराष्ट्रका राज्यपाल बने तीन वर्ष हो गए; परन्तु वह भी प्रथम बार विश्वविद्यालयमें आएंगें । विश्वविद्यालयके एक पूर्व कुलपतिने कहा कि राज्यपाल विश्वविद्यालयके कुलाधिपति (चांसलर) होते हैं । उन्हें प्रत्येक सीनेट बैठकमें आना चाहिए; परन्तु विश्वविद्यालयके कार्य उनकी प्राथमिकता सूचिमें नहीं होते हैं ।

“अंग्रेजोंने भारतको कई वर्षोंतक लूटा व राज किया और प्रत्येक स्थानपर अपने ही मानदण्ड स्थापित किए; परन्तु अंग्रेजोंके जानेके पश्चात भी भारतमें न्यायालयोंसे लेकर विद्यालयोंमें वहीं मानदण्ड चलते आए हैं, यह अवश्य हास्यस्पद व विचारणीय है ! स्वतन्त्रताकी इच्छा लिए प्रत्येक नागरिक दासताकी स्मृतियोंसे मुक्त होना चाहता है; परन्तु विडम्बना है कि हम उसे संजोए हुए हैं, इससे स्पष्ट है कि राष्ट्राभिमान नहीं है ! ऐसेमें विश्वविद्यालयका यह निर्णय प्रशंसनीय है ! अन्य विद्यालय व विश्वविद्यालय भी इससे सीख लें व अंग्रेजोंके तामसिक परिधानोंका त्यागकर भारतीय सात्विक परिधानोंको ही शिक्षा मन्दिरोंमें लागू करें, जिससे सभी छात्र संस्कृतिसे जुड सकें ।”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : नभाटा



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution