मद्यसे ‘कर’ लेकर गायोंका भरण-पोषण करेगा योगी शासन !


जनवरी १९, २०१९


उत्तर प्रदेश शासन अब गायोंके और गोवंशके भरण-पोषणके लिए मद्यसे (शराबसे) कर (टैक्स) लेकर व्यवस्था करेगी । इस नूतन व्यवस्थाके अन्तर्गत प्रदेशमें विक्रय होनेवाली मद्यपर कई प्रकारके भिन्न-भिन्न विशेष कर लगाए जाएंगें, जिससे होनेवाली आयको गोवंशके संरक्षण और देखभालके लिए व्यय किया जाएगा ।

इस बारेमें उत्तर प्रदेश मन्त्रिमण्डलने आदेश भी पारित कर दिया है । आदेशके अन्तर्गत विदेशी मद्य और बीयरकी बोतलकी भराईपर १ रुपयेसे लेकर ३ रुपयेतक शुल्क लिया जाएगा । दूसरे प्रदेशोंसे आनेवाले विदेशी मद्य और बीयरपर ५० पैसेसे लेकर २ रुपये प्रति बोतलतक विशेष शुल्क लगेगा ।

इसके अतिरिक्त विश्रामगृह और रेस्तरांमें विक्रय होनेवाली विदेशी मद्यपर १० रुपये और बीयरपर ५ रुपये प्रति बोतल विशेष शुल्क ली जाएगी । इसप्रकार शासनको इस वर्ष लगभग १६५ कोटि एकत्र होनेकी आशा है । इस करको अधिकाधिक एकत्र करनेके लिए शासन मद्य विक्रयको भी प्रोत्साहन देगा ।

एकत्र होनेवाली राशिको गोवंशके संरक्षण, निराश्रित पशुओंके संरक्षण गृह ले जानेका व्यय, संरक्षण गृह बनानेका व्यय, गौशाला और जानवरोंके खाने-पीनेकी व्यव्स्था करनेका व्यय, इसीसे निकाला जाएगा ।

 

“अब जब शासन राज्यको नरककी ओर ले जानेवाली मद्यपर प्रतिबन्ध नहीं लगा पा रहा है तो कमसे कम उस कुकृत्यसे कुछ लाभ ही अर्जित करे और वह गौसेवामें लगाए तो उचित ही है; परन्तु इससे अधिक उचित है कि शासन मद्यपर प्रतिबन्ध लगाए और जो नेताओंके भव्य भवनपर और रैलियोंपर व्यय होनेवाले सहस्र कोटि रूपये वे गौसेवामें लगाएं ! इससे राज्य भी सकारात्मकताकी ओर बढेगा और गौसेवासे राज्य भी समृद्धिकी ओर बढेगा !”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : भास्कर



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution