सबरीमाला विरोधी वक्तव्य देनेवाले निधर्मी निर्देशक प्रियनन्दनपर गोबर फेंका, किया आतंकी आक्रमण जैसे वर्णन !!


जनवरी २५, २०१९

 

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मलयालम निर्देशक प्रियनन्दनपर शुक्रवार, २५ जनवरीको कुछ लोगोंने आक्रमण कर दिया । निर्देशकपर ये आक्रमण उनके सबरीमालापर सामजिक  प्रसार माध्यमपर लिखे एक लेखके कारण हुआ है । वहीं प्रियनंदनने कहा है कि यह आरआरएसवालोंने कराया है । इसके पश्चात उन्हें कई प्रकारके अपशब्द कहे गए और और उनपर गोबर भी फेंका गया ! इसके साथ ही व्यक्तिने उनपर पानी भी फेंका ! प्रियनंदन इस घटनाकी परिवाद प्रविष्ट करवाई है, जिसके पश्चात अब जांच आरम्भ हो चुकी है ।

प्रियनन्दनने बताया कि मुझे लगता है कि वो मेरी प्रतीक्षा कर रहा था । वो मेरे पीछे आया, पहले मुझे मारा और मेरे ऊपर गोबरवाला पानी डाल दिया, यह प्रातः ९ बजेकी घटना है । जहां उन्होंने आगे बताया कि मैं इस रास्तेसे प्रतिदिन प्रातः ७ बजे टहलने निकलता हूं; परन्तु आज मुझे देरी हो गई, इस कारणसे मुझे लगता है कि इसके पीछे कई लोगोंका हाथ है, इसके साथ ही इसमें ‘आरआरएस’का हाथ भी है ।

निर्देशकका यह भी कहना है कि एक फेसबुक लेख, जो उन्होंने सबरीमालाके विषयपर लिखा था, उसे लेकर बहुत विरोध हुआ था । बाद में उन्होंने इसे हटा दिया था । वहीं इस प्रकरणपर मुख्यमन्त्री पिनरई विजयनने कहा है कि हम ऐसे प्रकरणको सहन नहीं करेंगें । इसपर जांच आरम्भ हो चुकी है ।

 

“हास्यस्पद है कि गोबर फेंकनेको निधर्मी मुख्यमन्त्रीसे लेकर लेखकतक ऐसे वर्णन कर रहे हैं, जैसे किसीने विस्फोट किया हो अथवा गोली चलाई हो ! गोबर शुद्धिका प्रतीक है, इससे घरमें लक्ष्मीका वास होता है और जिसप्रकारके लेखकके धर्मविरुद्ध कृत्य व सोच है तो उन्हें धन्यवाद देना चाहिए कि उनका शुद्धिकरण हुआ ! और धर्मविरुद्ध विष उगलनेपर हिन्दुओंकी महानता देखिए कि केवल गोबरसे ही शुद्धिकरण किया और उनके पापोंका भार हल्का किया, अन्यथा लेखक किसी इस्लामिक राष्ट्रमें जाकर ऐसा वक्तव्य या लेख लिखे, सम्भवतः उन्हें गोबर और विस्फोटकका अन्तर ज्ञात होगा ! और मुख्यमन्त्री पिनरई आइएस आतंकियोंको सहन कर सकते हैं; परन्तु गोबर फेंकनेको नहीं, यह हास्यास्पद नहीं तो क्या है ?”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : फर्स्टपोस्ट



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution