पाकिस्तानमें हिन्दू महिलाने रचा इतिहास, जहां जन्मीं अब वहीं करेंगी न्याय !


जनवरी २९, २०१९

सुमन कुमारी पाकिस्तानमें दीवानी न्यायाधीश नियुक्त होनेवाली प्रथम हिन्दू महिला बन गई हैं ! कम्बर-शाहददकोट निवासी सुमन अपने पैतृक जनपदमें ही न्यायाधीशके रूपमें सेवाएं देंगीं । डॉन समाचार पत्रके अनुसार उन्होंने हैदराबादसे एलएलबी और कराचीके सैयद जुल्फिकार अली भुट्टो विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थानसे कानूनमें स्नातकोत्तरकी शिक्षा की है ।

सुमनके पिता पवन कुमार बोदानके अनुसार सुमन कम्बर-शाहददकोट जनपदके निर्धनोंको निशुल्क वैधानिक सहायता उपलब्ध कराना चाहती हैं । उन्होंने कहा, “सुमनने एक चुनौतीपूर्ण कार्यक्षेत्र चुना है; परन्तु मुझे विश्वास है कि वह कडी मेहनत और सत्यनिष्ठासे ऊंचा पद प्राप्त करेंगी ।”

सुमनके पिता नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं और उनका बडा भाई सॉफ्टवेयर अभियन्ता है, उनकी बहन ‘चार्टर्ड अकाउंटेंट’ हैं ।


पाकिस्तानमें किसी हिन्दू व्यक्तिको न्यायाधीश नियुक्त किए जानेका यह प्रथम प्रकरण नहीं है । पूर्वमें हिन्दू न्यायाधीश जस्टिस राणा भगवानदास थे, जो २००५ से २००७ के मध्य संक्षिप्त अवधिके लिए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए थे ।
  
पाकिस्तानकी कुल जनसंख्यामें दो प्रतिशत हिन्दू हैं और इस्लामके पश्चात देशमें हिंदू धर्म दूसरा सबसे बडा धर्म है ।

 

“पाकिस्तान जहां जेहादी हिन्दू नामसे भी घृणा करते हैं, आए दिन हिन्दू युवतियोंको बलपूर्वक उठाकर धर्मपरिवर्तनके प्रकरण आते हैं, हिन्दुओंपर अत्याणार किए जाते हैं । ऐसे आतंकके वातावरणमें सुमन जैसी हिन्दू युवतियोंका साहस अवश्य ही प्रशंसनीय है ! आशा है कि सुमन अन्य हिन्दू युवतियोंको आगे आनेमें व पीडित हिन्दुओंको न्याय दिलानेमें सफल होंगीं !”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : जी न्यूज



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution