गुजरातके इस गांवमें ईसाइयोंका आना मना हैं, धर्मान्तरण रोकनेके लिए हिन्‍दुओंने लगाया फलक (बोर्ड) !


जनवरी २९, २०१९

गुजरातके नवसारी जनपदके गांडेवा गांवके लोगोंने धर्मान्तरण रोकनेके लिऐ एक अनूठा उपाय अपनाया है । ईसाईयोंद्वारा धर्मान्तरणसे उद्विग्न होकर ग्रामीणोंने गांवके बाहर एक फलक (बोर्ड) लगा दिया है, जिसपर लिखा है, “गांवमें बाहरी ईसाईयोंके प्रवेशपर प्रतिबन्ध है ।” स्थानीय लोगोंके अनुसार, आदिवासी हिन्दुओंका धर्मान्तरण रोकनेके लिए यह पग उठाया गया है ।

ग्रामीणोंने इसके पीछे तर्क दिया कि गत दिवसोंमें ईसाईयोंने बडे स्तरपर अदिवासियोंका धर्मान्तरण कराया है । गुजरातीमें लिखे इस फलकपर लिखा है, “ईसाई धर्मके सभी बाहरी भाई-बहन हरिपुरा गलीमें प्रवेश न करें ।”

सरपंच सतीश कटारियाके अनुसार, धर्मान्तरणका खेल ८ वर्षोंसे चल रहा है, जब उन्होंने एक प्रार्थना कक्ष बनाया था । अभी उन्होंने दो और प्रार्थना कक्ष बना लिए हैं और तीसरा प्रार्थना कक्ष हाथवाडा गलीमें बनाया गया है ।

‘इंडियन एक्सप्रेस’के अनुसार, गांवकी कुल जनसंख्या ७५०० है । इनमेसे अधिकांश हलपति और अनुसूचित जातिसे हैं । उप सरपंच जयंती मिस्त्रीने कहा, “गांवके लोग ईसाइयोंके धर्मान्तरणसे उद्विग्न हो चुके हैं । गांवमें पहलेसे ही ९०० ईसाई हैं ।” उन्होंने आगे कहा, “७० मेंसे १२ अनुसूचित जातिके परिवार पहले ही ईसाई धर्म अपना चुके हैं । प्रत्येक रविवार प्रातः पडोसके जनपदसे पादरी आते हैं और ईसाई धर्म अपनानेके लिए अदिवासियोंको लालच देते हैं ।”

 

“धूर्त ईसाई मिशनरियां भिन्न-भिन्न माध्यमोंसे ईसाईयतको प्रसारित कर रही है और मुख्य लक्ष्य निर्धन हिन्दू होते हैं ! एक बात स्पष्ट है कि न्यायालय और शासन इसे नहीं रोकेंगें, अन्यथा यह कबका बन्द हो चुका होता ! तो ऐसेमें अब हिन्दू आगे आए और संगठित होकर ईसाईयोंको अपने-अपने गांवोंसे भगाए । जहां भी इनके धर्म परिवर्तनके कार्यक्रम चल रहे हैं, हिन्दू संगठित होकर उसे त्वरित बन्द करवाएं और जो परिवर्तित हो चुके हैं, उन्हें पुनः हिन्दू धर्ममें लाएं, अन्यथा हिन्दुओंको अल्पसंख्यक होनेमें समय नहीं लगेगा !” – सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : जनसत्ता



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution