मध्य प्रदेश शासनने पुजारियोंके मानदेयमें की तीन गुणा वृद्धि !!


जनवरी १, २०१९


मध्य प्रदेशके कांग्रेस शासनने शुक्रवार, १ फरवरीको शासनद्वारा नियन्त्रित मन्दिरोंके पुजारियोंका मानदेय तीन गुणा बढाकर ३ सहस्र रुपये कर देनेकी घोषणा की है । इसके साथ ही प्रदेश शासन ऐसे मन्दिरोंकी आर्थिक सहायता भी करेगा, जो अपनी भूमिपर गोवंशकी देखभाल करेंगें ।
प्रदेशके नूतन बने अध्यात्म विभागके मन्त्री पीसी शर्माने सूचना देते हुए कहा, “शासन नियन्त्रित ऐसे मन्दिर जिनके पास कोई भूमि नहीं है, उनके ऐसे पुजारियोंको पूर्वमें एक सहस्र रुपयोंका मानदेय मिलता था । इसे बढाकर अब एक जनवरीसे ३ सहस्र रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है । इसीप्रकार पांच एकडतक भूमिवाले मन्दिरके पुजारियोंका मानदेय ७०० रुपयेसे बढाकर २१०० रुपए तथा १० एकड भूमिवाले पुजारियोंका मानदेय ५२० रुपएसे बढाकर १५६० रुपये प्रतिमाह किया गया है ।”

उन्होंने बताया कि इससे प्रदेशके २५ सहस्रसे अधिक पुजारी लाभान्वित होंगें । उन्होंने कहा, “इसके साथ ही ‘मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड’की मस्जिदोंके मुस्लिम मौलवियोंको इसीप्रकार मानदेय दिया जाएगा । शासन ऐसे मन्दिरोंको भी आर्थिक सहायता प्रदान करेगी, जो अपनी भूमिपर गौशालाएं बनाकर गोवंशकी देखभाल करेंगें । बीजेपी १५ वर्षके शासन कालमें केवल ‘जुबानी जुगाली’ करनेके अतिरिक्त गो-संरक्षणके विषयमें कुछ नहीं किया ।”


उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावके समय कांग्रेसके घोषणा-पत्रमें गो-संरक्षणके लिए प्रदेशमें गोशालाएं बनानेका वचन किया गया था । शर्माने कहा कि कांग्रेसने अपने वचन-पत्रका एक और वचन पूर्ण किया है ।

 

“मध्य प्रदेशके कांग्रेस शासनका यह निर्णय स्वागत योग्य है । प्रतीत होता है पूर्व मुख्यमन्त्री विपक्षकी अत्यधिक अच्छी भूमिका निभा रहे हैं कि भय इतना अधिक है कि कांग्रेस अब हिन्दू हितोंपर ध्यान दे रही है; अन्यथा कांग्रेस शासनका मन्दिरों और गायोंके विषयमें सोचना असम्भव कार्यके जैसा ही है ! यह हम नहीं स्वयं कांग्रेसके बडे नेता कह चुके हैं कि कांग्रेस मुस्लिमोंका दल है ! परन्तु इस सबसे एक बात स्पष्ट है कि हिन्दुओंके कारण यदि रानीतिक दल इतधा परिवर्तन दिखा सकते हैं तो आजतक होनेवाली दुर्गतिका कारण हिन्दू स्वयं ही हैं; क्योंकि वे एक नहीं हैं और विभाजित हिन्दूपर राज करना अत्यन्त सरल है !” – सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : नभाटा



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution