बीजेपी युवा शाखाने उपकुलपतिको लिखा, अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय परिसरमें बनवाएं मंदिर !


जनवरी ८, २०१९


बीजेपीके युवा शाखा ‘भारती जनता युवा मोर्चा’के जिलाध्यक्षने अलीगढ मुस्लिम परिसरमें हिन्दू छात्रोंके लिए मन्दिर बनानेकी मांग की है । उपकुलपति तारिक मंसूरको गुरुवार, ८ फरवरीको लिखते हुए इस बातकी मांग की और कहा कि वे १५ दिवसमें इसका उत्तर दें नहीं तो ‘बीजेवाईएम’ कार्यकर्ता परिसरके भीतर घुसकर ‘प्रतिमा स्थापना’ कर देंगें ।

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चाकी ओरसे उपकुलपतिको लिखें पत्रमें कहा कि परिसरमें सहस्रों हिन्दू छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है । शिक्षण संस्थानमें कोई भी मन्दिर नहीं है, जिससे पूजा अर्चना करनेमें काफी कठिनाईका सामना करना पडता है ।

पत्रमें आगे कहा कि देशके प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदीके मूल मन्त्र ‘सबका साथ सबका विकास’को ध्यानमें रखते हुए हिन्दू छात्र-छात्राओंकी भावनाओंको देखते हुए मन्दिर निर्माण हेतु भूमिकी व्यवस्था करनेकी कृपा की जाए ।

लोधीने उपकुलपतिको पत्रमें लिखा, “सर सैयद अहमद खान, अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालयके संस्थापकने कहा था कि हिन्दू और मुसलमान ‘एएमयू’के दो नेत्र हैं और यह विश्वविद्यालयके उपकुलपतिके लिए परिसरमें मन्दिर बनानेकी आज्ञामें प्रेरक शक्ति होनी चाहिए ।”

संगठनके जिला अध्यक्ष मुकेश सिंह लोधीने कहा कि कुलपति इसके लिए प्रयास करते हैं तो यह सन्देश पूरे देशमें जाएगा कि लोधीने सर सैयद अहमद खानके शब्दकोशसे निकले शब्दोंपर विश्वास दिखाया । लोधीने इस और सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए अपना उत्तर १५ दिवसमें देनेकी मांग की है ।

 

“भाई-भाईसे आरम्भ हुआ यह प्रकरण अब धर्मान्धतापर आ पहुंचा है और दो नेत्रोंमेंसे एकको फोडनेका प्रयास किया जा रहा है ! आए दिन एएमयूमें होनेवाले प्रकरण यही सन्देश देते हैं और यदि मन्दिर बना भी दिया गया तो क्या आतंक समर्थक, मांसके तेलमें तलकर हिन्दू छात्रोंको पूडी खिलानेवाले धर्मान्ध व गौमांसभक्षी उसमें पवित्रता रहने देंगें और ऐसेमें हिन्दू पूजा कर भी लेंगें तो क्या लाभ ?, जब देव शक्तियां ही वहां नहीं होंगी !”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : लाइव हिन्दुस्तान



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution