गडकारीका जातिवादपर प्रहार, कहा कि मेरे क्षेत्रमें कोई जातिवादकी बात करेगा तो उसकी पिटाई होगी !


फरवरी ११, २०१९


केन्द्रीय परिवहन मन्त्री नितिन गडकरीने कहा कि मेरे क्षेत्रमें जातिवादके लिए कोई स्थान नहीं है । उन्होंने कार्यकर्ताओंको ‘चेतावनी’ भी दी हुई है कि जातिके बारेमें बात करनेवालेकी वह ‘पिटाई’ करेंगे ।


पिंपडी चिंचवाडमें ‘पुनरुत्थान समरसता गुरुकुलम’द्वारा आयोजित एक कार्यक्रममें बीजेपीके वरिष्ठ नेताने कहा कि समाजको आर्थिक और सामाजिक समानताके आधारपर साथ लाना चाहिए और इसमें जातिवाद और साम्प्रदायिकताका कोई स्थान नहीं होनी चाहिए ।

नागपुर लोकसभा सीटसे सांसद और केन्द्रीय मन्त्री गडकरीने कहा, “हम जातिवादमें विश्वास नहीं करते हैं । मुझे नहीं ज्ञात कि आपके यहां क्या है ?; परन्तु हमारे पांच जनपदमें जातिवादका कोई स्थान नहीं है; क्योंकि मैंने सभीको चेतावनी दी हुई है कि यदि कोई जातिकी बात करेगा तो मैं उसकी पिटाई कर दूंगा ।”

 

“वास्तवमें आज हिन्दू समाज जिसप्रकार विभाजित हो रहा है, उस ढंगसे सभीको एकत्र होकर आगे आना होगा । विभाजित हिन्दुओंको नष्ट करना और अधिक सरल हो रहा है और पुरातन कालमें भी जाति नहीं वरन वर्ण व्यव्स्था होती थी, जिसमें योग्यताके आधारपर कार्य वितरण होता था; परन्तु जातिमें विभाजित हिन्दू स्वयंको ही नष्ट कर रहा है, जिसका लाभ धर्मान्ध और ईसाई ले रहे हैं; अतः अब इस स्थितिसे लडना अत्यावश्यक है, अन्यथा हिन्दुओंका अस्तित्व ही संकटमें आ जाएगा !”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : नभाटा



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution