बहराइचमें अष्टधातुकी कोटि रूपयोंकी चोरी तीन प्रतिमाएं मिलीं, नौ चोरोंने किया दुष्कृत्य !!


फरवरी ११, २०१९


उत्तर प्रदेशके बहराइचमें पुलिसको दो फरवरीको हरदी थाना क्षेत्रके रमवापुर गांवके अवस्थी टोला स्थित प्राचीन श्रीराम जानकी मंदिरसे चुराई गई अष्टधातुकी तीन प्रतिमाएं मिली हैं । पुलिसने इस प्रकरणमें तीन चोरोंको बन्दी बनाया है । इसमें नौ चोर सम्मिलित थे । चोरोंने प्रतिमाओंको चुरानेसे पूर्व मंदिरका निरीक्षण किया था ।
एसपी डॉ. गौरव ग्रोवरने बताया कि मंदिरका चैनल द्वार तोडकर लक्ष्मणजी, सीताजी और हनुमानजीकी तीन प्रतिमाओंको चोर उठा ले गए थे । अष्टधातुकी कोटि रूपयोंकी इन प्रतिमाओंके चोरी होनेसे जनमानसमें काफी क्रोध था । पुलिसने प्रकरण प्रविष्टकर चोरीको उजागर करनेका प्रयास आरम्भ किया । एसपीने बताया कि प्रभारी निरीक्षक हरदी, सर्विलांस दल तथा स्वॉट दलने आस-पासके सभी जनपदोंके चोरोंके बारेमें सूचनाएं प्राप्त की । इसके पश्चात चहलारीघाटके निकट बलरामपुर जनपदके कोतवाली देहात थाना क्षेत्रके समदा निवासी रामजी पुत्र श्यामता प्रसाद, बहराइच जनपदके विशेश्वरगंज थाना क्षेत्रके मंझवा बनकट निवासी निजाम पुत्र सगीर व श्रावस्ती जनपदके इकौना थाना क्षेत्रके नरपतपुर निवासी उबैद खान पुत्र इबरार खानको बन्दी बनाया ।


पूछताछ करनेपर चोरोंने बताया कि दो माह पूर्व रामजी, निजाम, साहिल तथा उसके एक साथीने मन्दिरका निरीक्षण किया था । ये लोग मोटरसाईकिलसे घटनाके दिन दोपहरमें गांव पहुंचे । वहांपर उन्होंने मंदिरमें दर्शन किया । इसके पश्चात वे सभी वापस चले आए । योजना बनाकर घटनाकी रातमें रामजी, विक्रम चौहान, निजाम, उवैद, शेरू, श्रवण पांडेय, जुबैर, साहिल व साहिलका साथी रमवापुर पहुंचे । इस मध्य रमवापुरमें भागवत चल रही थी, वहां दो लोग बैठ गए । शेष लोग रात १ बजे बारी-बारीसे मंदिरपर पहुंचे ।

मन्दिरके शटरमें लगा ताला तोडकर चोर भीतर प्रविष्ट हुए । तीनों प्रतिमाओंको खोलकर उन्हें बोरेमें भरकर भिन्न-भिन्न रास्तेसे नदी किनारे पहुंचे । इसके पश्चात उन्होंने प्रतिमाओंको वहीं गाड दिया ।

 

स्रोत : नभाटा



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution