वास्तुशास्त्रके अनुसार कौनसे वृक्ष या पौधे लगाए जा सकते हैं ? (भाग – १)


वास्तुशास्त्रके अनुसार, जिस प्रकार घरका हर भाग हमारे जीवनको प्रभावित करता है, उसी प्रकार घरमें सजावटके लिए रखे गए पौधे या जीवनोपयोगी पौधे अथवा वृक्ष भी हमारे जीवनपर सकारात्मक एवं नकारात्मक प्रभाव डालते हैं । जाने-अनजानेमें हम कई बार ऐसे पौधे अपने घरमें रख लेते हैं जिनके कारण वास्तुदोष उत्पन्न हो जाता है । संक्षेपमें घरमें किस प्रकारके पौधे या वृक्ष लगाने चाहिए और कैसे नहीं ?, यह लेख इसी सम्बन्धमें है ।

कांटेवाले पौधे न लगाएं –

कांटेवाले पेड एवं पौधे जैसे कैक्टस, बेर इत्यादि घरके मुख्य द्वार एवं घरके निकट होना शुभ नहीं होता है; क्योंकि कांटे नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करते हैं, इससे शत्रुभय बढता है । मात्र सुगन्धित देशी पाटलपुष्पके (गुलाबके) पौधे इसमें अपवाद हैं, ये गुरु तत्त्वको आकृष्ट करनेकी क्षमता रखते हैं और इन्हें घरमें लगा सकते हैं ।

वास्तुशास्त्रके अनुसार जिस प्रकार घरका हर भाग हमारे जीवनको प्रभावित करता है, उसी प्रकार घरमें सजावटके लिए रखे गए पौधे या जीवनोपयोगी पौधे अथवा वृक्ष भी हमारे जीवनपर सकारात्मक एवं नकारात्मक प्रभाव डालते हैं । जाने-अनजानेमें हम कई बार ऐसे पौधे अपने घरमें रख लेते हैं जिनके कारण वास्तुदोष उत्पन्न हो जाता है । संक्षेपमें घरमें किस प्रकारके पौधे या वृक्ष घरमें लगना चाहिए और कैसे नहीं,यह लेख इसी सम्बन्धमें है ।

कांटेवाले पौधे न लगाएं ।
कांटेवाले पेड एवं पौधे जैसे कैक्टस, बेर इत्यादि घरके मुख्य द्वार एवं घरके निकट होना शुभ नहीं होता है; क्योंकि कांटे नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करते हैं, इससे शत्रुभय बढता है । मात्र सुगन्धित देशी पाटलपुष्पके (गुलाबके) पौधे इसमें अपवाद हैं, ये गुरु तत्त्वको आकृष्ट करनेकी क्षमता रखते हैं और इन्हें घरमें लगा सकते हैं ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution