विद्युत संकटसे निपटनेके लिए भगवानकी शरणमें श्रीलंकाकी कम्पनी !!


मार्च ३०, २०१९

 

श्रीलंकामें जारी बिजली संकटसे निपटनेके लिए शासकीय विद्युत कंपनी अब भगवानकी शरणमें जा रही है । कंपनीने गुरूवार, २८ मार्चको ईश्वरसे सहायता मांगनेके लिए बौद्धोंके लिए पवित्र माने जानेवाले ‘श्री महाबोधि वृक्ष’की पूर्जा अर्चनाके लिए भेजा है ।

कंपनीको आशा है कि इससे विद्युत संकटको शीघ्र ही समाप्त किया जा सकेगा । देशके उत्तरी भागमें उस वृक्षमें पवित्र जल अर्पण करनेके लिए कम्पनीने अपने दूतोंको भेजा है । बताते चलें कि श्रीलंकामें सूखेके कारण जल-विद्युत उत्पादन प्रभावित हुआ है ।

देशमें गत एक सप्ताहसे विद्युतका संकट चला रहा है । यद्यपि, राजधानी कोलम्बो इससे प्रभावित नहीं हुई है; परन्तु, श्रीलंकाके शेष क्षेत्रोंमें प्रत्येक रोज प्रतिबन्ध लगाए जा रहे हैं और निवासियोंको बिना कोई चेतावनी दिए एकाएक “लोड शेडिंग” की जा रही है ।

आपूर्तिकर्ता ‘सिलोन इलेक्ट्रिसिटी समिति’ने कहा है कि ‘श्री महाबोधि वृक्ष’की पूजा की जाएगी । यह वृक्ष अनुराधापुरमें है और २.१० कोटि जनसंख्यावाले इस देशमें बहुतायतमें रहनेवाले बौद्ध धर्मावलंबियोंकी इसमें गहरी आस्था है ।

बौद्ध भिक्षुओंका आशीर्वाद लेकर जल पात्रोंको बोधि भेजा गया है । इस वृक्षकी सुरक्षाके लिए २४ घंटे सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं । कहा जाता है कि यह वृक्ष उस विशाल वृक्षका भाग है, जिसके नीचे लगभग २५०० वर्ष पूर्व भगवान बुद्धको ज्ञानकी प्राप्ति हुई थी ।

‘सिलोन इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड’के एक अधिकारीने बताया कि बोधिके निकट पूजा अर्चना की जाएगी और पूरी रात्रि चलनेवाले धार्मिक कार्यक्रमोंके पश्चात कल बौद्ध भिक्षुओंको भोजन कराया जाएगा ।

 

“एक ओर श्रीलंका शासन छोटेसे संकटके लिए बौद्ध वृक्षकी शरण ग्रहण कर रहा है तो दूसरी ओर विश्वको धर्म सिखानेवाले भारतको धर्मका नाम लेते हुए भी लाज लगती है कि मुसलमान या ईसाई बुरा न मान जाए और वोट न दे !! हां ईश्वरकी शरणके नामपर भारत शासन प्रतिवर्ष मजारोंपर चादरें अवश्य भेजती है; परन्तु वैष्णोंदेवीपर एक छत्र नहीं भेज सकती है, छत्र भेजना तो दूर, मन्दिरोंपर कुदृष्टि डाली जाती है, ताकि उसका धन लिया जा सके ! भारत शासन ईश्वरकी शरणमें तब जाती है, जब आरबीआईका कोष खाली हो जाता है और धनकी आवश्यकता होती है । धर्मनिष्ठ भारतकी यह स्थिति देख मन क्रन्दन करता है, जो अब ठीक होनी ही चाहिए !”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : भास्कर



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution