आर्थिक संकटको दूर करनेके कुछ उपाय (भाग-५)


प्रसन्न रहें ! हमारे श्रीगुरुके अनुसार मात्र प्रसन्न रहनेसे घरकी वास्तु १० % तक शुद्ध हो जाती है ! मैंने ऐसा देखा है कि जिनके घरमें कलह-क्लेश अधिक होता है वहां लक्ष्मी अधिक समय नहीं रहती है । अतः कलह-क्लेश करनेसे बचें । जिन घरोंमें स्वार्थी और अहंकारी वृत्तिके लोग अधिक होते हैं वहां कलह अधिक होता है और ऐसेमें अनिष्ट शक्तियां कलहको और अधिक बढाकर घरकी नकारात्मकताको बढा देती है जिस कारण घरसे सुख-समृद्धि और ऐश्वर्यका नाश होता है । इसलिए कलह न हो इस हेतु अपने दोष और अहंके लक्षणोंका अभ्यास करें एवं उसे दूर करनेका प्रयास करें ! जैसे ही दो लोगोंमें वाद-विवाद बढने लगे तो शेष लोग मन शान्त कर ईश्वरको प्रार्थना करें  और नियमित वास्तु शुद्धि करें इस विषयमें हम आपको बहुत बार बता ही चुके हैं । – तनुजा ठाकुर



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution