निकृष्ट व्यक्ति बाधाओंके भयसे कार्य आरम्भ ही नहीं करते, मध्यम प्रकृतिवाले कार्यका प्रारम्भ तो कर देते हैं; किन्तु विघ्न उपस्थित होनेपर उसे छोड देते हैं । इसके विपरीत, उत्तम प्रकृतिके व्यक्ति बार-बार विघ्नोंके आनेपर भी कार्यको एक बार आरम्भ कर देनेके पश्चात उसे कभी नहीं छोडते। – भतृहरि
Leave a Reply