बंदीमें भी लोग अपने जिह्वापर नियन्त्रण नहीं रख पा रहे !


इस महासंक्रामक महामारीके कारण हुए इस राष्ट्रव्यापी बंदीमें भी लोग अपने जिह्वापर नियन्त्रण नहीं रख पा रहे हैं और बाहरसे तमोगुणी पिज्जा मंगवाकर खा रहे हैं ! प्राप्त समाचार अनुसार देहलीके एक पिज्जाको घर-घर पहुंचानेवाला युवक कोरोना संक्रमित निकला ! अब इसने कितनोंको संक्रमित किया होगा पता नहीं ! कहते हैं एकसडा आम सब अच्छे आमको सडा देता है, यह कहावत आजके परिप्रेक्ष्यमें पूर्णत: सत्य सिद्ध हो रहा है !
    यह सब निधर्मी शिक्षण प्रणालीका ही परिणाम है ! मात्र और मात्र साधनासे ही हम अपनी जिह्वापर नियन्त्रण कर सकते हैं जो कि आजकल कहीं सिखाई नहीं जाती है ! आजके पढे-लिखे विवेकशून्य लोगोंके जीवनका एक ही उद्देश्य होता है, येन-केन-प्रकारेण धन अर्जित करो एवं सुख उपभोग करो ! किन्तु आपात स्थितिमें अपनी इन्द्रियोंका निग्रह करना चाहिए यह भी जिन शिक्षितोंको ज्ञात नहीं वे क्या खरे अर्थोंमें शिक्षित कहलानेके अधिकारी हैं, किंचित सोचें ! अर्थात हम और आप कितना भी घरमें रहकर शासकीय आदेशका पालन करें किन्तु इस देशमें ऐसे लोगोंकी कमी नहीं है जो ९५ % जनताके सर्व प्रयासोंपर पानी फेर सब सत्यानाश कर सकते हैं ! इसे ही आपातकाल कहते हैं !


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution