आपातकालमें देवताको ऐसे करें प्रसन्न ! (भाग-७)


आजकल अनके स्त्रियां काले वस्त्र पहनकर भोजन बनती हैं । काले रंगके वस्त्रको हिन्दू धर्ममें मात्र विशेष कारणोंसे एवं विशेष लोगोंको या पन्थको पहननेकी अनुमति है । सामान्य हिन्दुओंने काले वस्त्र नहीं पहनना चाहिए, ऐसा शास्त्रोंमें बताया गया है; किन्तु पुनः अज्ञानतावश या आधुनिक बननेकी होडमें आज अधिकांश स्त्रियां काले वस्त्र धारण करती हैं । मात्र इतना ही नहीं वे उसे पहनकर भोजन भी बनाती हैं, इसकारण वह भोजन अपवित्र हो जाता है और उसमें काली शक्ति होनेके कारण वह देवताके तत्त्वको आकृष्ट नहीं कर सकता है । पूर्वकालमें यदि कोई स्त्री काले वस्त्रको धारणकर भोजन बनाती थी तो उसे कोई भी ग्रहण नहीं करता था । अतः भोजनको यदि प्रसाद रूपमें बनाना है तो आचारधर्मका पालन करना सीखें !


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution