हिन्दू संगठनोंंके विरोधके कारण राष्ट्रविरुद्ध वक्तव्य देनेवाले नसरुद्दीनका कार्यक्रम रद्द !


दिसम्बर २१, २०१८

‘मॉब लिंचिंग’पर अभिनेता नसीरुद्दीन शाहके वक्तव्यपर हिन्दुवादियोंके विरोधके पश्चात ‘अजमेर साहित्य महोत्सव’के आयोजकोंने एक कार्यक्रमको रद्द कर दिया है, जिसे अभिनेता सम्बोधित करने वाले थे । अभिनेताको यहां तीन दिवस तक चलने वाले महोत्सवके पांचवे सत्रमें एक कार्यक्रमको सम्बोधित करना था । कार्यक्रमके पहले अनेक दक्षिणपन्थी कार्यकर्ताओंने कार्यक्रम स्थलके बाहर विरोध प्रदर्शन किया । एक प्रदर्शनकारीने नसीरुद्दीन शाहके विज्ञापन-पटपर स्याही भी फेंक दी ।


महोत्सवके संयोजक रास बिहारी गौरने कहा, ‘शाहको कार्यक्रमका उद्घाटन करना था, परन्तु उनके वक्तव्यके पश्चात कुछ स्थानीय लोगोंके विरोधके चलते वह आ नहीं सके ।’ शाह आरम्भिक सत्रमें अपनी पुस्तकका विमोचन भी करने वाले थे, परन्तु विरोधके चलते इसे रद्द कर दिया गया । कार्यक्रम शुक्रवार, २० दिसम्बरको आरम्भ हुआ और रविवार, २३ दिसम्बरको समाप्त होगा ।
इससे पहले दिवसमें शाह ‘सेंट एनसेल्म्स माध्यमिक विद्यालय’ पहुंचे, जहां उनसे पत्रकारोंने उनके वक्तव्यके पश्चात हो रही आलोचनाओंके बारेमें प्रश्न किया । इसपर शाहने कहा, ‘जो मैंने पहले कहा वह एक चिन्तित भारतीयके रूपमें कहा था । मैं यह पहले भी कह चुका हूं । इस बार मैंने ऐसा क्या कहा कि मुझे गद्दार कहा जा रहा है । यह विचित्र है ?’


“समस्त हिन्दुवादियोंने ऐसे ही राष्ट्रविरोधी कृत्योंका मुखर होकर विरोध करना चाहिए, तभी राष्ट्र व हिन्दुओंकी अवमानना बन्द होगी ! हिन्दुओंकी अति सहिष्णुताके कारण ही आज धर्म व राष्ट्र दोनों ही इतनी बुरी स्थितीमें हैं !”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : नभाटा



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution