अखिलेश यादवको हिन्दुओंका लेना पडा आश्रय, भव्य विष्णु मन्दिर बनानेको कहा !


अगस्त २२, २०१८

अगले वर्ष होने वाले लोकसभा मतदान से पूर्व मन्दिर राजनीतिमें कूदते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादवने घोषणा की है कि भगवान विष्णुका नगर विकसित किया जाएगा, जिसमें भव्य मन्दिर होगा और यह मन्दिर कम्बोडियाके अंगकोरवाट मन्दिरकी ही भांति होगा । अखिलेशने ‘पीटीआई भाषा’से कहा, “हम भगवान विष्णुके नामपर इटावाके निकट २००० एकडसे अधिक भूमिपर नगर विकसित करेंगे । हमारे पास चम्बलके बीहडोंमें काफी भूमि है । नगरमें भगवान विष्णुका भव्य मन्दिर होगा । यह मन्दिर कम्बोडियाके अंगकोरवाट मन्दिरकी ही भांति होगा ।’

उनका यह वक्तव्य ऐसे समय आया है, जब उत्तर प्रदेशके उप मुख्यमन्त्री केशव प्रसाद मौर्यने एक बार पुनः राम मन्दिरका प्रकरण छेडा है । उत्तरप्रदेशके उपमुख्यमन्त्री केशव प्रसाद मौर्यने कहा है कि यदि आवश्यकता पडी तो हम राम मन्दिरके लिए संसदसे विधान (कानून) पारित कर सकते हैं । २०१९ में लोकसभा मतदान होने वाले हैं ।

भाजपाकी उत्तरप्रदेशमें राजनीति राममन्दिरके आस-पास घूमती है, ऐसेमें उपमुख्यमन्त्रीका यह वक्तव्य महत्वपूर्ण है । यद्यपि अभी भाजपाके दूसरे बडे नेताओंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है । उधर भाजपाके बलिया विधायक सुरेन्द्र सिंहने कहा है कि शासन जिस प्रकार ‘एससी एसटी एक्ट’के लिए विधेयक लाई है, उसे राम मन्दिरके लिए भी ऐसा ही विधेयक लाना चाहिए ।

राम मन्दिर मुद्देपर सीधा उत्तर देने से बचते हुए अखिलेशने वचन दिया कि यदि सत्तामें आए तो भगवान विष्णुका एक नगर निश्चित रूपसे विकसित किया जाएगा, जिनके अवतार भगवान राम और भगवान कृष्ण थे । अध्ययनके लिए विशेषज्ञोंका दल कम्बोडिया भेजी जाएगी । भाजपापर लक्ष्य साधते हुए अखिलेशने इसे षडयन्त्रकारियोंका दल बताया, जो कुछ नहीं करती है और मतके लिए जनताको मूर्ख बनाती है ।

 

धर्मद्रोही मुलायमके पुत्रका यह वक्तव्य हिन्दुओंकी शक्तिको दिखाता है । आजका हिन्दू जागृत हो रहा है; अतः राजनीतिक दल अब हिन्दुओंको अधिक मूर्ख नहीं बना सकते !” – सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

स्रोत : जी न्यूज



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution