अलीगढकी ‘मस्जिद’में ‘इमाम’ बनकर छुपे हुए ३ रोहिंग्याओंको ‘एटीएस’ने किया बन्दी


१८ जून, २०२२
               उत्तरप्रदेशके आतङ्कवाद निरोधी पथकने (एटीएसने) अवैध रूपसे भारतमें निवासरत रोहिंग्याको बन्दी बनाया है । अलीगढसे बन्दी बनाए रोहिंग्याका नाम खालिक अहमद है तथा वह वहां रशीदी ‘मस्जिद’में ‘इमाम’ बनकर निवास कर रहा था ।
         ‘एडीजी’, ‘एटीएस’ नवीन अरोराने बताया कि प्रारम्भिक जांचमें ज्ञात हुआ है कि जब उत्तरप्रदेशमें रोहिंग्या विरुद्ध अभियान तीव्र हुआ तो वह भागकर जम्मू चला गया था । उसने देवबंद, सहारनपुर व मुजफ्फरनगरके ‘मदरसों’में पढाया था । उसके परिचयपत्र असत्य पाए गए । जांचमें ज्ञात हुआ कि वह म्यांमारके आक्याब जनपदके मांगडू ‘थाना’ क्षेत्रके ’वली’ हाट (बाजार) क्षेत्रका निवासी है । वर्तमानमें अलीगढमें निवास कर रहा था ।
              उसके संग अन्य अवैध निवासियों व उनके लिए असत्य परिचयपत्र बनवानेवालोंके विषयमें भी जांच चल रही है ।
       रोहिंग्या एक, दो नहीं वरन; लाखोंकी सङ्ख्यामें भारतमें घुस चुके हैं । समूचे देशमें फैलकर हमारे संसाधन चूस रहे हैं । इन्हें चुन-चुनकर इनके देश भेजना आवश्यक है । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
 
 
साभार : https://www.hindujagruti.org 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution