हिन्दू द्वेषी मोहम्मद जुबैरके समर्थनमें ‘एडिटर्स गिल्ड ऑफ इण्डिया’की ओरसे निवेदन
२९ जून, २०२२
हिन्दुओंके देवताओंकी अवमानना करनेके सम्बन्धमें बन्दी बनाए गए ‘एएलटी न्यूज’के सहसम्पादक मोहम्मद जुबैरको ‘पुलिस’ने बन्दी बना लिया है । उसके समर्थनमें पत्रकारोंका एक समूह गिल्ड ऑफ इण्डिया’ अग्रसर हुआ है ।
उन्होंने कहा है कि २०१८ में प्रसारित हुए ‘ट्विट’पर कार्यवाही करते हुए अभी मोहम्मद जुबैरको बन्दी बनाया गया है । उसे त्वरित छोड दिया जाए ।
यह सत्य है कि २०१८ के ‘ट्विट’पर अभी २०२२ में विलम्बसे कार्यवाही हुई है । इसका अर्थ यह नहीं कि वह दोषी नहीं है । हमारे देवताओंकी अवमाननापर कठोर कार्यवाही हो । ‘एडिटर्स गिल्ड ऑफ इण्डिया’का प्रयत्न अयोग्य है । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
Leave a Reply