आर्थिक संकटको दूर करनेके कुछ उपाय (भाग-८)


अपने घरमें देशी गायके घीका दीपक जलाएं ! देशी गायका घी आप स्वयं घरसे बनायेंगे तो अच्छा होगा; क्योंकि अधिकांश पूजन सामग्री विक्रय स्थलोंमें बिकनेवाला घी कैसा होता है ?, यह जानने हेतु नीचे दिए लेखको अवश्य पढें ! कृपया रामदेव बाबाके घीका भी पूजा हेतु उपयोग  न करें, उसमें स्पष्ट लिखा होता है ‘गायका देशी घी’  न कि ‘देशी गायका घी’ ।
       वैसे तो यदि शुद्ध देशी गायका घी न मिले या आप इसे क्रय करनेका सामर्थ्य नहीं रखते हैं तो आप पूजाके लिए तिलका तेलका भी उपयोग कर सकते हैं; किन्तु आर्थिक संकटसे निवारण हेतु देशी गायके घीका प्रातः एवं सन्ध्या कालमें अपने पूजा घरमें दीपक जलाना आवश्यक होता है, ऐसा क्यों उसका कारण बता देती हूं ।  हमारे श्रीगुरुके अनुसार गायके घीके दीपकसे स्वर्गतकके सूक्ष्मकण हमारे पूजा घरमें आकृष्ट होते हैं, वहीं तिलका तेल एक मीटरके परिसरमें विद्यमान दैवी तत्त्व आकृष्ट होता है; अतः दैवी शक्ति अपेक्षाकृत कम मात्रामें आकृष्ट होती है ।
          इसके साथ ही अग्निहोत्र यज्ञ करनेसे भी सुख-समृद्धिमें वृद्धि होती है; क्योंकि वास्तुकी नकारात्मकता घट जाती है । यदि यह सम्भव न हो तो पूर्णिमा और अमावस्याको अपने घरमें हवन अवश्य करें ! इन दो दिनोंमें भी यदि पितृदोष हो या घरके सदस्योंको अनिष्ट शक्तियोंका कष्ट हो तो घरकी वास्तुमें नकारात्मकता बढ जाती है ।
      घरमें जाले न होने दें; क्योंकि ये भी सकारात्मक स्पन्दनोंको सोखकर घरकी वास्तुको नकारात्मक बना देते हैं ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution