मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने शुक्रवार को पुलिस गार्ड पोस्ट पर हमला कर लूटने की कोशिश की। इसे सतर्क जवानों ने नाकाम बना दिया, लेकिन हमले में एक पुलिस कर्मी शहीद हो गया। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली है।
पुलिस के अनुसार सभी हथियार सुरक्षित हैं। घटना के बाद इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि, पुलिस ने इस पर किसी प्रकार की टिप्पणी नहीं की है। यह तीसरा मामला है जब आईएस ने सुरक्षा बलों पर हमले की जिम्मेदारी ली है।
हमले के बाद हंगामे की आशंका के कारण बडगाम में इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है। जिले के वडवन इलाके में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस गार्ड पोस्ट को आतंकियों ने निशाना बनाया।
हथियारों से लैस पांच से छह आतंकियों ने इस पोस्ट के बाहर सीनियर ग्रेड कांस्टेबल शमीम अहमद (यारीपोरा, कुलगाम निवासी) को घेर लिया और उसे पोस्ट तक रास्ता दिखाने को कहा। शमीम पास की एक मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ने के लिए जा रहा था।
उसने सूझबूझ से काम लेते हुए साथी जवानों को सतर्क कर दिया, जिन्होंने आतंकियों पर हमला बोल दिया। इस दौरान आतंकियों की फायरिंग में शमीम गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन जवानों की जवाबी कार्रवाई से आतंकी भागने को मजबूर हुए।
आतंकियों के भागने के फौरन बाद घायल पुलिसकर्मी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। एसएसपी बडगाम तेजेंद्र सिंह ने आतंकी हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि एक जवान शहीद हुआ है। आतंकियों ने हथियार लूटने के मंसूबे से हमला किया था लेकिन जवानों ने इसे नाकाम बना दिया।
घटना के बाद आतंकियों की धरपकड़ के लिए सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की ओर से आस-पास के इलाकों में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी की गई। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले दागे और हवाई फायरिंग भी की।
इस दौरान एक युवक के घायल होने की खबर है। हालांकि एसएसपी ने बताया कि एक अन्य घटना के दौरान जिले के सोइबुग इलाके में सेना की एक पार्टी पर पथराव किया गया। इस दौरान गलवानपोरा के मजीद फैय्याज को बुलेट इंजुरी है। अस्पताल में उसकी हालत खतरे से बाहर है।
इंटरनेट सेवा बाधित
एहतियात के तौर पर बडगाम जिले में इंटरनेट सेवा को स्थागित कर दिया गया है। इसके साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर संवेदनशील वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है।
Leave a Reply