मुख्यमन्त्री योगीने अधिकारियोंको दिए निर्देश- बकरीदपर न हो गोवंशकी बलि !


अगस्त १९, २०१८

उत्तर प्रदेशके मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथने आगामी ईद-उल-अजहाके (बकरीद) पर्वपर वैधानिक-व्यवस्थाके सम्बन्धमें पुलिस प्रशासनके अधिकारियोंको सतर्क रहनेके निर्देश दिए हैं । उन्होंने कहा कि सुरक्षाके पर्याप्त प्रबन्ध सुनिश्चित कर लिए जाएं । उन्होंने प्रत्येक स्तरपर त्यौहारको शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने, सुरक्षा प्रबन्ध कडे रखने और असामाजिक तत्वोंपर कडी दृष्टि रखनेके भी निर्देश दिए हैं । उन्होंने कहा है कि परम्पराके विपरीत किसी भी कार्यकी स्वीकृति न दी जाए !

मुख्यमन्त्री शनिवार शाम यहां अपने शासकीय आवासपर ईद-उल-अजहा त्यौहारके सम्बन्धमें ‘वीडियो कांन्फ्रेंसिंग’के माध्यमसे अधिकारियोंको निर्देशित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि वर्तमानमें श्रावण मास चल रहा है, जिसमें कांवडियोंद्वारा कांवड यात्रा की जा रही है । ईद-उल-अजहाको देखते हुए सतर्क दृष्टि रखी जाए, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो । उन्होंने संवेदनशील जनपदों एवं स्थानोंको ध्यानमें रखते हुए पूर्व सिद्धता एवं कार्यवाही किए जानेके निर्देश दिए ।

योगीने कहा कि बकरीदके अवसरपर सभी जनपदोंमें गैर-परम्परागत रूपसे खुले स्थानोंपर विशेषकर मिश्रित जनसंख्या वाले या धर्मस्थलोंके निकट किसी भी प्रकारके विवादकी आशंकाओंको प्रत्येक स्थितिमें रोका जाए । जहां विवादकी आशंका हो, वहांपर पहले से पुलिस पिकेट, गश्त आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी प्रकारकी अप्रिय घटना घटित न हो ।

मुख्यमन्त्रीने निर्देश दिए कि ईद-उल-अजहाके अवसरपर नमाजके समय, मन्दिरोंमें पूजा-अर्चनाके समय सतर्क दृष्टि रखी जाए ! उन्होंने निर्देश दिए कि प्रतिबन्धित पशुओं या गोवंशी पशुओंकी बलिके सम्बन्धमें विशेष सतर्कता करते हुए इन्हें रोका जाए, ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो । उन्होंने पूर्वमें बकरीदके समय हुई घटनाओंकी समीक्षा किए जानेके निर्देश देते हुए कहा कि असामाजिक तत्वोंके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए । इसके साथ ही, उन्होंने मोहर्रम, नवरात्रि, दुर्गा-पूजा, दशहरा आदिके सम्बन्धमें भी तैयारियोंको सुनिश्चित किए जाने की बात कही ।

मुख्यमन्त्रीने कहा कि सभी उच्चाधिकारी क्षेत्रोंमें भ्रमण करें ! अपने-अपने सम्बन्धित जनपदोंमें भ्रमण तथा थाना स्तरपर निरीक्षण भी करें ! जनपद स्तरपर रेंज स्तरके पुलिस अधिकारी शिविर करते हुए समीक्षा करें !

स्रोत : लाइव हिन्दुस्तान



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution