उज्जैन स्थित ‘बेगमबाग’का वह घर हुआ ध्वस्त, जहांसे राम मन्दिरके लिए धन एकत्र कर रहे लोगोंपर हुआ था पथराव


२७ दिसम्बर, २०२०
     मध्य प्रदेशके उज्जैन स्थित बेगमबाग क्षेत्रमें ‘रामनिधि संग्रहण’ रैली निकालनेके मध्य मुसलमान समुदायके अराजक तत्वोंने हिन्दू सङ्गठनपर पथराव किया था । इस घटनापर संज्ञान लेते हुए पुलिसने उन लोगोंपर कठोर कार्यवाही की है, जो पथरावकी घटनामें सम्मिलित थे । पुलिस और नगरपालिकाके संयुक्त दलने उस घरको ध्वस्त कर दिया है, जिसके आस-पास स्थित होकर कुछ महिलाएं और बच्चे यात्रा निकालने वालोंपर पथराव कर रहे थे ।
     समाचारके अनुसार, जिस घरके समीप अराजक तत्वोंने पथरावकी घटनाका अयोग्य कार्य किया था, वह अवैधानिक था । इसके पश्चात अधिकारियोंने घरको ‘जेसीबी मशीन’से ध्वस्त कर दिया ।
    उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेशके उज्जैन स्थित ‘बेगमबाग’में शुक्रवार २५ दिसम्बर २०२० की संध्या हिन्दू सङ्गठनोंपर (रामनिधि संग्रहण रैली) अत्यधिक पत्थरबाजी की गई थी । मुसलमानोंकी इस घटनाके उपरान्त दोनों समुदायोंके मध्य झडप हुई और क्षेत्रमें तनाव व्याप्त हो गया था ।
      शिवराज शासनको साधुवाद । ऐसे चारदीवारीके ढांचे घर नहीं, वरन आतङ्क स्थली होते हैं, जिन्हें तोडना ही उचित होता है । यदि अन्य राज्य भी इससे सीख लेंगे तो तोडफोड व उपद्रव करनेवाले जिहादी बेघर होंगे और बिन छतके मस्जिदोंकी सारी शिक्षा निकल जाएगी, इसमें सन्देह नहीं ! – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ 

स्रोत : ऑप इंडिया



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution