शिवसेनाने कहा – ‘हिन्दू आतंकवाद’का प्रयोग क्यों ?, अपना पक्ष स्पष्ट करे भाजपा !


अगस्त ३०, २०१८

शिवसेनाने गुरुवारको उससे हिन्दू आतंकवादपर अपना पक्ष स्पष्ट करनेको कहा है । शिवसेनाने कहा कि जिस समय भाजपा विपक्षमें थी, उसने ‘हिन्दू आतंकवाद’का कडा विरोध किया था; लेकिन विचित्र बात यह है कि शासनमें आते ही वह लोगोंको ‘हिन्दू आतंकवाद’के रूपमें प्रचार कर रही है और उन्हें समाप्त करनेकी दिशामें कार्यरत है ।

शिवसेनाने कहा कि ‘हिन्दू आतंकवाद’पर उसे अपना पक्ष स्पष्ट करना चाहिए । शिवसेनाने अपने सम्पादकीय ‘सामना’में कहा, “कांग्रेसने ‘हिन्दू आतंकवाद’ शब्द दिया था और उस समय भाजपाने इस शब्दपर संसद से सडकतक बवाल किया था । अब भाजपाकी महाराष्ट्र और केन्द्रमें शासन है और अभी भी ‘हिन्दू आतंकवाद’ बोला जा रहा है ! शासन इस दिशामें अपना पक्ष स्पष्ट करें !”
सम्पादकीयमें प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी और महाराष्ट्रके मुख्यमन्त्री देवेन्द्र फडणवीसका माध्यम देते हुए कहा गया, “शासनने यह निर्णय किया है कि सभी हिन्दू आतंकवादी हैं और उन्हें समाप्त कर देना चाहिए । हिन्दुओंको हिन्दुस्तानमें और सबसे महत्वपूर्ण यह है कि मोदी-फडणवीसके शासनमें, आतंकवादका नाम दिया जा रहा है, यह विचित्र है !”

 

“जिस प्रकार भाजपाका शासनमें आनेके पश्चचात हिन्दुओंके प्रति व्यवहार है, क्या वह अपने अस्तित्वकी कल्पना कर सकती है !” – सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : लाइव हिन्दुस्तान



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution