जून ७, २०१८
भारतके साथ शान्ति वार्ता करनेके पश्चात भी पाकिस्तान अपनी निकृष्ट कृत्योंसे ऊपर नहीं उठ पा रहा । अमरनाथ यात्राके समय भय पैदा करनेके लिए पाकिस्तानी गुप्तचर विभाग ‘आईएसआई’ भारतमें आतंकियोंकी घुसपैठ करवाना चाहता है । गुप्तचर विभागके एक विवरणके अनुसार नियन्त्रण रेखाके समीप १० ‘लॉन्चिंग पैड’पर ४५० से अधिक आतंकी कश्मीरमें घुसपैठ करना चाहते हैं । पाक सेना और ‘आईएसआई’ने इन आतंकियोंको प्रशिक्षण दिया है ।
विभागके विवरण अनुसार ‘लॉन्चिंग पैड’पर ४५० आतंकियोंमें से सबसे अधिक आतंकी ‘जैश ए मोहम्मद’के हैं। ‘आईएसआई’ इस समय ‘जैश’के आतंकियोंपर सबसे अधिक विश्वास कर रहा है । विवरणके अनुसार ‘पीओके’के बोई, मदारपुर, फगोश और देवलियांके प्रशिक्षण शिविरमें लश्करके फिदायीन आतंकियोंको विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है । हिजबुल मुजाहिदीनके कमाण्डरशोपियांमें सुरक्षाबलोंपर आक्रमण करनेका नियोजन कर रहे हैं । गुप्तचर विभागके एक अधिकारीके अनुसार ‘पीओके’में भारतीय सेनाके ‘सर्जिकल स्ट्राइक’के ( शस्त्रीय आक्रमण) बाद इतनी बडी संख्यामें आतंकियोंको फिर से देखा जाना यह बताता है कि एक ‘लॉन्चिंग पैड’पर आतंकी सक्रिय हो गए हैं ।
केन्द्रीय गृहमन्त्री राजनाथ सिंह आजसे जम्मू एवं कश्मीरके दो दिवसीय भ्रमणपर हैं । यहां वह राज्यपाल एनएन वोहरा, मुख्यमन्त्री महबूबा मुफ्ती और राज्य एवं केन्द्र विभागके वरिष्ठ अधिकारियोंसे कानून एवं व्यवस्थाकी समीक्षा करेंगे। इस समय यह भी विचार किया जाएगा कि क्या वर्तमान समयमें संघर्षविरामकी स्थितिको ‘रमजान’के बाद भी विस्तृत किया जाए या नहीं ? राजनाथ सिंह अपने इस प्रवासके समय अमरनाथ यात्राके लिए सुरक्षाकी समीक्षा भी करेंगे ।
स्रोत : पंजाब केसरी
Leave a Reply