अपने घरमें ‘बम’ बनाते समय विस्फोट, रेयाजु मियांका समूचा घर ध्वस्त, ३ मृत, १० चोटिल
२४ जुलाई, २०२२
बिहारके छपरा जनपदके खोदाईबाग गांवमें एक अवैध ‘पटाखा फैक्ट्री’में विस्फोट हो गया । यहां दीपावली हेतु ‘पटाखे’ बनाए जाते हैं । घटना २४ जुलाईकी है । ज्ञात हुआ है कि ३ लोग मृत व १० लोग घरके ‘मलवे’में दबकर चोटिल हुए हैं ।
यह घर मोहम्मद रेयाजु मियां खानका है । वह अपने भाई शब्बीरके संग यहां निवास करता था । जांचके लिए मुजफ्फरनगरसे ‘एफएसएल’का गुट पहुंच रहा है । विस्फोटकी स्थितिसे अनुमान है कि अतिशय शक्तिशाली विस्फोटक बनाया गया होगा, जिससे पूर्ण घर ढह गया । अग्निशमन दलद्वारा ‘मलवे’के नीचेसे दबे लोग निकाले जा रहे हैं ।
प्रायः ऐसे समाचार आते रहते हैं कि ‘बम’ बनाते हुए विस्फोट हुआ और समाचार वहींसे आते हैं, जहां विस्फोट होता है; किन्तु जहां विस्फोट नहीं होता है, ‘बम’ तो वहां भी बनाए ही जा रहे होंगे और वे किस उद्देश्यसे बनाए जा रहे होंगे ? हिन्दू समाजको इसपर विचार करना चाहिए । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
स्रोत : ऑप इंडिया
Leave a Reply