क्यूबाकी राजधानी हवानाके प्रमुख हवाईअड्डेसे एक बोइंग- ७३७ यात्री विमान उडान भरनेके कुछ समय पश्चात ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें १०० से अधिक लोगोंकी मृत्यु होनेका वृतांत है। क्यूबाके सरकारी दूरभाष वाहिका क्यूबा टीवीने इस बात की सूचना दी। विमानका ढेर हवानासे २० किलोमीटर दूर दक्षिणमें बोयरोसके कृषि क्षेत्रमें मिला है।
क्यूबाके राष्ट्रपति मिगेल डियाज कनेलने बताया कि विमानमें यात्रियों सहित चालक दलके कुल ११४ लोग थे। इस दुर्घटनामें केवल तीन लोग जीवित बच पाए हैं जोकि गंभीर रूप से चोटिल हैं। यह विमान घरेलू उडानके अंतर्गत हवानासे होलगन जा रहा था। इस विमानमें पांच बच्चों सहित कुल १०५ यात्री थे। इसके अतिरिक्त विमानमें चालक दलके नौ सदस्य भी थे।
क्यूबाकी कम्युनिस्ट दलके वृत्त पत्र ग्रैनमाके अनुसार, केवल तीन लोग ही जीवित बच पाए हैं और उनकी भी स्थिति विकट है। क्यूबाके राष्ट्रपति मिगेल डियाज कनेल दुर्घटनास्थलपर पहुंच चुके हैं, उन्हें कई और मृत्युकी शंका है।
ये बोइंग ७३७ का विमान है जिसने हवानाके जोस मार्टी हवाईअड्डेसे उडान भरी थी। लेकिन कुछ समय बाद विमानके दुघर्टनाग्रस्त होने की सूचना आ गयी। विमानके दुघर्टनाग्रस्त होनेकेबाद वहां आसपास काफी धुंए देखा गया जिसके बाद दुर्घटना स्थलपर अग्निशमन दलके वाहन भेजे गये। बचाव दल भी वहांपर पहुंच गए हैं।
Leave a Reply