‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’से सम्बन्धित लिखित -पत्र सार्वजनिक करेगा ब्रिटेन, सरकारकी भूमिकाका पता चलेगा !


जून १२, २०१८

ब्रिटेनके एक न्यायाधीशने १९८४ के ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’से सम्बन्धित लिखित -पत्रको सार्वजनिक करनेका आदेश दिया है, ताकि इस घटनामें ब्रिटिश सरकारकी भागीदारी और स्पष्ट हो सके । साथ ही न्यायालयने ब्रिटिश शासनका इस तर्कको नकार दिया कि इसके चलते भारतके साथ राजनयिक सम्बन्धोंको हनि पहुंचेगी ! लन्दनमें मार्चमें ‘फर्स्ट टियर ट्रिब्यूनल’की (सूचना अधिकार) त्रिदिवसीय सुनवाईकी अध्यक्षता करने वाले न्यायाधीश मुरी शैक्सने सोमवारको (११ जून) कहा कि उस समयके अधिकतर लिखित -पत्र (फाइलें) अवश्य ही सार्वजनिककी जानी चाहिए !

उन्होंने ब्रिटिश शासनका इस तर्कको नकार दिया कि ‘डाऊनिंग स्ट्रीट’के लिखित -पत्रोंको सार्वजनिक करनेसे भारतके साथ राजनयिक सम्बन्धोंको नुकसानहानि पहुंचेगी; यद्यपि, न्यायाधीशने स्वीकार किया कि ब्रिटेनकी संयुक्त गुप्तचर समितिके पास विद्यमान ‘इण्डिया: पॉलीटिकल’ नाम की एक लिखित -पत्रमें (फाइल) कुछ ऐसी सूचना हो सकती है, जो ब्रिटिश गुप्तचर विभाग – एमआई ५ एमआई ६ और शासन संचार मुख्यालयसे जुडी हो । न्यायाधीशके आदेशमें कहा गया है, ‘‘हम जिस अवधिकी बात कर रहे हैं, वह भारतके वर्तमान इतिहासमें एक बहुत ही संवेदशील समयका है ।


यह भी याद रखना चाहिए कि ३० वर्ष चले गए हैं ।’’ नियमोंके अनुसार इस तरहके लिखित -पत्रोंको वहां ३० वर्षके बाद ही सार्वजनिक किया जा सकता है । वर्ष २०१४ में ब्रिटेन शासनने कुछ लिखित -पत्र सार्वजनिक किए थे, जिससे इस बातका प्रकटीकरण हुआ था कि ब्रिटिश सेनाने ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’से पहले भारतकी सेनाको परामर्श दिया था ।

‘यूके कैबिनेट कार्यालय’को ‘फर्स्ट टियर ट्रिब्यूनल’के निर्णयके विरुद्ध विनतीके लिए ११ जुलाई तकका समय दिया गया है । उसे सम्बद्ध लिखित -पत्र अध्ययनके लिए १२ जुलाई तक स्वतन्त्र पत्रकार फिल मिलरको उपलब्ध कराने होंगे । मिलर अमृतसरके स्वर्ण मन्दिरमें किए गए अभियानमें मार्गरेट थैचर नीत तत्कालीन सरकारद्वारा थल सेनाको (भारतीय) दी गई सहायताकी प्रकृतिकी जांच कर रहे हैं ।

स्रोत : जी न्यूज



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution