योगी आदित्यनाथने ‘आजमगढ’का नामकरण आर्यमगढ करनेका किया उद्घोष 


१३ नवम्बर, २०२१
 
     उत्तरप्रदेशके मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथने १३ नवम्बर २०२१, शनिवारको आजमगढमें ‘स्टेट यूनिवर्सिटी’के शिलान्यासके अवसरपर वक्तव्य दिया है कि इस विश्वविद्यालयके बननेके पश्चात, ‘आजमगढ’को आर्यमगढ बननेसे कोई नहीं रोक पाएगा और इसमें किसीको कोई सन्देह नहीं होना चाहिए । मुख्यमन्त्रीने एक जनसभाको सम्बोधित करते हुए कहा कि एक समय ऐसा भी था, जब आजमगढमें वन्देमातरम गीतपर हत्या कर दी जाती थी; किन्तु अब यहांं कोई ऐसा करनेका दुःसाहस नहीं कर सकता है । उन्होंने कहा कि २०१४ और २०१७ से पूर्व आजमगढका रहनेवाला व्यक्ति कहीं जाता था, तो लोग उसे ‘किराए’पर कक्षतक नहीं देते थे । उनके सामने अभिज्ञानका (पहचानका) सङ्कट खडा हो गया था ।
      उन्होंने वर्ष २००७ का उल्लेख करते हुए कहा कि इसी आजमगढमें अजीत रायकी हत्या केवल इसलिए कर दी गई थी; क्योंकि वे ‘एबीवीपी’के कार्यकर्ता थे । इसी आजमगढमें उनपर (मुख्यमन्त्री योगीपर) आक्रमण हुआ था । उन्होंने कहा, “आपको ये समझना होगा कि आपके सामने अभिज्ञानका सङ्कट खडे करनेवाले ये वही लोग थे, जो जातिके नामपर लोगोंको बांंटते थे और अपने परिवारके लिए (धन) बटोरते थे ।”
      योगी आदित्यनाथके शासन व प्रशासनका यह पग उत्कृष्ट है । इसी प्रकार भारतवर्षमें जनमानसकी चेतनामें सनातन धर्मके प्रति सर्वोक्तम जाग्रत होती रहे; अतः हिन्दुओं साधनाको भी अपने जीवनका अविभाज्य अङ्ग बनाकर हिन्दू राष्ट्र स्थापनार्थ कृतिशील रहें, यही कालानुसार अवश्यम्भावी है । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
 
 
स्रोत : ऑप इंडिया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution