भले देश रक्तरंजित हो जाए, हम अग्निपथ योजना क्रियान्वित नहीं होने देंगे – कांग्रेस विधायक इरफान अंसारीकी धमकी


२० जून, २०२२
       केन्द्रकी अग्निपथ योजनाको लेकर बिहारके साथ-साथ झारखंडमें भी प्रदर्शन हो रहे हैं । इस योजनाके विरोधमें छात्र संगठनोंने शनिवार अर्थात आज झारखंड बन्द बुलाया है । इससे पूर्व शुक्रवारको सेना ‘भर्ती’में सम्मिलित रहे अभ्यर्थियोंके एक समूहने राजभवन रांचीके निकट पहुंच मांगोंको लेकर बहुत उद्घोषणाएं की । इस मध्य कांग्रेस विधायक इरफान अंसारीका एक ‘वीडियो’ सामाजिक जालस्थलपर ‘वायरल’ हो रहा । इसमें वह लोगोंको सम्बोधित करते हुए कह रहा कि देश होगा रक्तरंजित; किन्तु हम नहीं होने देंगे ये अग्निपथ ।
       कांग्रेस विधायक इरफान अंसारीका यह ‘वीडियो’ १८ जूनको सामने आया, जिसमें वह मोदी शासनपर लक्ष्य साधते हुए दृष्टिगत हो रहा है । उसने युवाओंको सम्बोधित करते हुए कहा, आठ वर्षोंमें आपको कोई चाकरी नहीं दी, जीविकोपार्जनका कोई साधन नहीं दिया और आज आपने देशको विक्रय कर दिया । आपने रेलयानको विक्रय किया, वायुयानको विक्रय किया, ‘कल-कारखाने’ आपने सभी विक्रय कर दिए, ‘नोट’ विक्रय कर दिया; किन्तु आज आप सेनाको विक्रय करने जा रहे हैं । इसका आक्रोश आप हमारे अनेक युवाओंमें देख लीजिए । युवा सडकोंपर हैं । इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि किसी मूल्यपर हम लोग देश नहीं विक्रय करने देंगे और कहा कि देश होगा रक्तरंजित; किन्तु यह अग्निपथ हम नहीं होने देंगे । पहले भी अग्निपथका विरोध था, इसबार भी अग्निपथका विरोध होगा ।
           जिहादी देशमें चहुं ओर विषवमन कर रहें हैं । एक अनपढ जिहादीसे लेकर विधायी प्रतिनिधितक सभी एक ही भाषा बोलते हैं । हम सभी हिन्दुओंको मुखरताके साथ मांग करनी चाहिए कि ऐसे जिहादी जनप्रतिनिधि विधानके अन्तर्गत चुनावी राजनीतिके अयोग्य घोषित किए जाएं । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
 
साभार : https://www.hindujagruti.org


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution