मध्यप्रदेशमें हिन्दुओंको लुभानेके लिए कांग्रेसने खेला ‘हिन्दू कार्ड’, प्रत्येक जनपदमें गोशाला बनानेका वचन !


नवम्बर १०, २०१८

कांग्रेसने मध्य प्रदेशके लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है । कांग्रेसने इस अपना ‘वचन पत्र’ बताया है और जनताके लिए वचनोंकी झडी लगा दी है । भोपालमें घोषणा पत्र जारी करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथने कहा कि कांग्रेसका वचन पत्र भिन्न-भिन्न विषयोंपर आधारित है ।


कमलनाथने कहा कि महिलाओंको सक्षम बनानेके लिए उन्हें स्व-सहायता समूहोंसे जोडा जाएगा । कमलनाथने मंडी शुल्कको १ प्रतिशत करनेका वचन दिया । उन्होंने कहा कि यदि राज्यमें कांग्रेस सत्तामें आती है तो दैनिक वेतन भोगी और स्वच्छता कर्मचारियोंको स्थायी किया जाएगा ।


वहीं एमपी कांग्रेसके बडे नेता ज्योतिरादित्य सिंधियाने वचन पत्र जारी करते हुए कहा कि प्रत्येक परिवारमें एक वृत्तिहीन (बेरोजगार) एक युवाको कांग्रेस १० सहस्त्र रुपये प्रति माह देगी, जब तक कि उसको चाकरी (नौकरी) न मिल जाए । उन्होंने घोषणा की कि सरकार एमपीके प्रत्येक जनपदके १०वीं टॉपरको एक लैपटॉप निशुल्क देगी ।

कांग्रेसने राज्यमें विधान परिषदके गठनका भी वचन दिया है । यही नहीं कमलनाथने कहा कि यदि राज्यमें कांग्रेसका शासन आता है तो बेटियोंके विवाहके लिए ५१ सहस्त्र रुपयेका अनुदान भी सरकार देगी । राज्य सरकारने सत्तामें आनेपर राज्यके सभी पंचायतोंमें एक गोशाला बनानेका वचन दिया है । इसके अतिरिक्त किसानोंका ऋण माफ करना, विद्युत शुल्क (बिजली बिल) आधा करना, भ्रष्टाचारके विरुद्घ जन आयोगका गठन आदि सम्मिलित हैं ।

 

“कांग्रेसको अच्छी प्रकारसे ज्ञात है कि हिन्दू अब जागृत हो चूका है ! ईश्वरको न मानने वाले कांग्रेस अध्यक्षकी देवालयोंकी यात्रा और गौहत्यारोंका संरक्षण करने वालोंका गौशालाका वचन यह सिद्ध करता है । परन्तु हिन्दू अब छलावेमें आने वाला नहीं, उन्हें ज्ञात है कि श्रीरामके अस्तित्वको नकारने वाले भला वचनोंका मोल क्या जानेंगे !”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : आजतक



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution