भीमसेनावाले सतपाल तंवरको देहली ‘पुलिस’ने बनाया बन्दी : नूपुर शर्माकी जिह्वा काटनेपर घोषित किया था १ करोडका पुरस्कार तथा कहा था, “उस नचनियासे नृत्य कराउंगा”


१७ जून, २०२२
          भीमसेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवरको देहली ‘पुलिस’ने बन्दी बना लिया है । विशेष दलने गुरुवार, १६ जून २०२२ को उसे उसके गुरुग्रामके घरसे ‘दबोचा’ । उसने नूपुर शर्माकी जिह्वा काटनेपर १ कोटि रुपए देनेकी घोषणा की थी । साथ ही ‘भाजपा’की पूर्व प्रवक्ताको लेकर अपशब्द भी कहे थे ।
      समाचार वाहिनियोंके अनुसार, उसपर भारतीय दण्ड विधानकी धारा ५०६ आपराधिक धमकी, ५०९ एक महिलाका अपमान और १५३(ए) विभिन्न समूहोंके मध्य शत्रुताको बढावा देनाके अन्तर्गत प्रकरण प्रविष्ट हुआ है । ‘इंडियन एक्सप्रेस’को विशेष जांच दलकी ‘साइबर’ शाखाके एक अधिकारीने बताया, “हमने उसके उस ‘वीडियो’पर संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की है जिसमें उसने प्राण लेनेका भय दिखाया है और घृणा फैलानेका प्रयास किया है ।”
      देहली ‘पुलिस’ने यह कार्यवाही तब की है, जब सतपाल तंवरके विरुद्ध गुरुग्राममें भी प्रकरण प्रविष्ट किया गया है । इस प्रकरणमें प्रतिवेदन गुरुग्राम ‘भाजपा’के अध्यक्ष सर्वप्रिया त्यागीने प्रविष्ट करवाया है । गुरुग्राम ‘पुलिस’ने उसके विरुद्ध विभिन्न समूहोंके मध्य शत्रुताको बढावा देने, उकसाने, जानबूझकर अपमान करने और आपराधिक भयदर्शनकी धाराओंके अन्तर्गत प्रकरण प्रविष्ट किया है ।
      विदित हो कि सतपाल तंवरने नूपुर शर्माकी जिह्वा काटकर लानेवालेको एक कोटि रुपएका पुरुस्कार देनेकी घोषणा की थी । उसने ‘भाजपा’की पूर्व नेतापर ईशनिन्दाका आरोप लगाते हुए नूपुर शर्मासे सबके सामने नृत्य करवानेका आपत्तिजनक एवं स्त्री-विरोधी वक्तव्य दिया था । उसने कहा था, “भाजपाकी नूपुर शर्माने ‘नबी’की ईशनिन्दाकी है । नूपुर शर्माने देशमें रह रहे अनेक कोटि मुसलमानोंको आहत किया है । उसने विश्वभरमें देशका और ‘पैगम्बर’ मुहम्मदका अपमान किया है । वह क्षमाके योग्य नहीं, ‘फांसी’के योग्य है ।”
      ऐसे समाजकंटकोंको केवल बन्दी बनाना ही पर्याप्त नहीं है, इन्हें त्वरित कठोर दण्ड भी दिया जाना चाहिए । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
 
 
स्रोत : ऑप इंडिया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution