राम मन्दिरकी आवश्यकता नहीं, कहनेवाले फारुखने कहा कि मैं लगाउंगा मन्दिर निर्माणमें एक पत्थर !!


जनवरी ४, २०१८

 

अयोध्या विवादपर १० जनवरीसे सुनवाई आरम्भ होनेके अन्तर्गत ‘नेशनल कॉन्फ्रेंस’के नेता फारूख अब्दुल्लाने कहा कि प्रकरणका समाधान वार्तासे निकालना चाहिए । राम केवल हिन्दुओंके नहीं सभीके, पूरे विश्वके भगवान हैं । उन्होंने कहा कि यदि उन्हें अवसर मिला तो वे भी मंदिरके लिए पत्थर लगाने अयोध्या जाएंगें ।

फारूख अब्दुल्लाने कहा, “अयोध्या विवादपर शीघ्र निर्णय होना चाहिए । यह प्रकरण न्यायालयमें ले जानेकी क्या आवश्यकता है ? मुझे पूर्ण विश्वास है कि वार्ताकेद्वारा इसे सुलझाया जा सकता है । ‘भगवान राम केवल हिंदुओंके नहीं, वे समूचे विश्वके हैं । भगवान रामसे किसीको वैर नहीं है और होना भी नहीं चाहिए । प्रयास करना चाहिए प्रकरणको सुलझाने का और बनाने का । जिस दिवस यह हो जाएगा, मैं भी एक पत्थर लगाने जाऊंगा ।”

यद्यपि, फारूख अब्दुल्लाने भाजपापर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने पौने पांच वर्षोंमें कुछ भी नहीं किया । मंदिर बनानेसे भाजपाका कोई सरोकार नहीं है । ये लोग केवल कुर्सीपर बैठनेके लिए मंदिरकी बात उठाते हैं ।

 

“फारूख अब्दुल्ला अपने दोहरे व्यक्तितत्वसे भ्रमित कर रहे हैं । पहले वे कहते हैं कि श्रीरामको देवालयकी आवश्यकता नहीं ! अब वे कहते हैं कि मैं पत्थर लगाकर आउंगा तो सत्य कौनसा है ? या दोनों ही वोटके लिए राजनीतिक भाषण हैं !! और यदि सत्यमें वे राममन्दिर निर्माण चाहते हैं तो मौलानाओंको, जो राममन्दिरके विरुद्ध हैं, उन्हें एकत्र करें व राम मन्दिरके पक्षकार बनें !”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : लाइव हिन्दुस्तान



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution