जम्मू कश्मीरमें भारत और पाकिस्तानकेबीच सीमापर उपद्रव हुआ है जिनमें दोनों ओरसे कम से कम नौ लोग मारे गए हैं।
भारतका कहना है कि पाकिस्तानकी ओरसे बिना भडकाये की गयी गोलीबारीमें चार नागरिक और सुरक्षा बलका एक जवान मारा गया है ।
दूसरी ओर पाकिस्तानी सेनाका कहना है कि सियालकोट क्षेत्रमें भारतकी ओरसे की गई गोलीबारीमें चार नागरिक मारे गए हैं।
भारत और पाकिस्तानके बीच वर्ष २००३ में संघर्षविराम संधि हुई थी, जिसका लगातार उल्लंघन होता रहा है।
समाचार पत्र संस्था पीटीआईके अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी १९ मईको जम्मू कश्मीरकी यात्रापर जाने वाले हैं और उनकी इस यात्रासे पहले अंतरराष्ट्रीय सीमापर पाकिस्तान पिछले तीन दिनसे गोलीबारी कर रहा है।
Leave a Reply