मुस्लिम देश अबू धाबीका ऐतिहासिक निर्णय, हिन्दीको बनाया न्यायालयोंमें तीसरी आधिकारिक भाषा !!


फरवरी ९, २०१९

 

अबू धाबीने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए अरबी और अंग्रेजीके पश्चात हिन्दीको न्यायालयोंमें तीसरी आधिकारिक भाषाके रूपमें सम्मिलित कर लिया है । न्यायतक पहुंच बढानेके लिए यह पग उठाया गया है । अबू धाबी न्याय विभागने (एडीजेडी) शनिवार, ९ फरवरीको कहा कि उसने श्रम सम्बन्धित प्रकरणोंमें अरबी और अंग्रेजीके साथ हिन्दी भाषाको सम्मिलित करके न्यायालयोंके समक्ष दावोंके वक्तव्यके लिए भाषाके माध्यमका विस्तार कर दिया है ।


इसका उद्देश्य हिन्दी भाषी लोगोंको अभियोगकी प्रक्रिया, उनके अधिकारों और कत्र्तव्योंके बारेमें सीखनेमें सहायता करना है । आधिकारिक ब्यौरेके अनुसार, संयुक्त अरब अमीरातकी जनसंख्याका लगभग दो तिहाई भाग विदेशोंके प्रवासी लोग हैं । संयुक्त अरब अमीरातमें भारतीय लोगोंकी संख्या २६ लाख है, जो देशकी कुल जनसंख्याका ३० प्रतिशत है और यह देशका सबसे बडा प्रवासी समुदाय है ।

 

एडीजेडीके अवर सचिव युसूफ सईद अल अब्रीने कहा कि अनुरोधोंके लिए बहुभाषा पारित करनेका उद्देश्य ‘योजना-२०२१’के लिए न्यायिक सेवाओंको बढावा देना और प्रक्रियामें पारदर्शिता बढाना है ।

उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष विश्वभरमें १४ सितंबरको ‘हिन्दी दिवस’ मनाया जा रहा है । हिन्दी भाषाकी बात ही पृथक है, जिसे न केवल इसे जाननेवाले पसंद करते हैं वरन विदेशी भी इस भाषासे विशेष लगाव रखते हैं । हिन्दी भाषाको ऐसी धुरी माना जाता है, जो भारतको किसी भी देशके साथ सरलतासे जोडनेका कार्य करती है । ये हिन्दी भाषाकी मिठास ही है कि इसे देश ही नहीं वरन विदेशोंमें भी चाहनेवालोंकी न्यूनता नहीं है ।

 

“हिन्दीकी सरल व वैज्ञानिक पद्धतिकी वर्णमाला, जिसके योग्य व शुद्ध उच्चारण मात्रसे मस्तिष्कको शान्ति मिलती है तो इसकी ओर आकर्षण स्वभाविक है !”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : टाइम्सनाउ हिन्दी



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution