जिस लुटेरेने मठ-मन्दिर तोडे, उसके नामसे नगरका नाम स्वीकार नहीं, होशंगाबाद हुआ नर्मदापुरम – शिवराज सिंह चौहान


२१ फरवरी, २०२१
  मां नर्मदाके उद्गम स्थल अमरकंटकमें नर्मदा जयन्तीके एक कार्यक्रममें मध्य प्रदेशके मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहानने मध्य प्रदेशके एक नगर होशंगाबादका नाम परिवर्तित कर ‘नर्मदापुरम’ करनेकी घोषणा की ।
  उन्होंने कहा कि त्वरित ही केन्द्रको होशंगाबादका नाम परिवर्तित करनेके लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा और कहा कि लुटेरे ‘हुशंगशाह’के नामसे होशंगाबादको नहीं जाना जाना चाहिए । जिस लुटेरेने हमारे मठ-मन्दिर तोडे, भगवान शिवके मन्दिर भोजपुरका शिखर तोडा उसके नामसे नगरका नाम स्वीकार्य नहीं ? मोक्षदायिनी पुण्यसलिला मां नर्मदा, जिनके दर्शन मात्रसे पुण्य मिलता हो, जिनके आशीर्वादसे मध्य प्रदेशके खेत लहलहाते हों उनके नामसे नगर जाना  जाना चाहिए । शिवराज शासनने पहले ही सम्भागका नाम नर्मदापुरम सम्भाग रखा है । अब नगरका नाम भी नर्मदापुरम रखा जाएगा । उनकी इस घोषणाके पश्चात राज्यमें प्रसन्नता व्याप्त हो है और अनेकानेक लोगोंने इस निर्णयका स्वागत किया तथा मुख्यमन्त्रीको धन्यवाद दिया ।
        मध्यप्रदेश शासनको ऐसे साहसपूर्ण और अच्छे कार्य करनेके लिए आभार ! परन्तु अब भी ऐसे अनेक नगर हैं, मध्यप्रदेशमें, जिनके नाम मुगल आक्रान्ताओंद्वारा परिवर्तित किए गए हैं । उनके भी नाम परिवर्तितकर उनका पूर्व नाम रखा जाना चाहिए । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
 
 
स्रोत : ऑप इंडिया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution