पुजारियोंने लव जिहादको प्रसारित करने वाले चलचित्र ‘केदारनाथ’के प्रतिबन्धकी मांग की !


नवम्बर ४, २०१८

सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खानके चलचित्र ‘केदारनाथ’का विज्ञापन प्रकाशित किए जानेके कुछ ही दिवसोंके भीतर विवाद आरम्भ हो गया है । विज्ञापन प्रसारणके पश्चात् उत्तराखण्डमें केदारनाथके तीर्थ पुरोहितोंकी ओरसे तीव्र प्रतिक्रिया आई है । उन्होंने कहा है कि चलचित्र हिंदुओंकी भावनाओंको आहत करता है; इसलिए इसपर पूर्ण रूपसे प्रतिबन्ध लगना चाहिए ।

‘हिंदुस्तान टाइम्स’के एक विवरणके अनुसार केदारनाथमें पुजारियोंकी एक सभा केदार सभाके अध्यक्ष विनोद शुक्लाने कहा, “यदि चलचित्रपर प्रतिबन्ध नहीं हुआ तो हम आंदोलन कर देंगे, क्योंकि हमें बताया गया है कि यह लव-जिहादको बढावा देती है और इससे हिन्दू भावनाएं आहत होती हैं !”

चलचित्रमें वर्ष २०१३ में आई केदारनाथ आपदापर आधारित एक प्रेम कहानीको दिखाया गया है । विवरणके अनुसार शुक्लाने कहा कि पुजारियोंने उस समय भी कडा विरोध किया था, जब केदारनाथके पास इस चलचित्रके अश्लील गानेका मुद्रण (रिकार्डिंग) किया गया था । इसके पश्चात् लोगोंने भी इसका विरोध कर दिया था ।


कुछ लोगोंने रुद्रप्रयागके जिला मुख्यालयमें इस चलचित्रका विरोध किया था । सेचनाके अनुसार चलचित्रका विरोध तभीसे आरम्भ हो गया था, जब चलचित्रके विज्ञापन पट (पोस्टर) प्रकाशित किए गए थे । भाजपा नेता अजेन्द्र अजयने अपने एक ‘ट्वीट’में ‘सीबीएफसी’से इस चलचित्रको प्रतिबन्ध किए जानेकी मांग की है । अजयने लिखा, “इसमें जोडेको बाढके उस दृश्यमें अश्लील चित्रण किया गया है, जिसमें सहस्त्रों लोग मारे गए थे !”

 

“कुछ रुपयोंके लिए संस्कारों, संस्कृति व राष्ट्रके मूल्योंसे खेलने वाले नट-नटी व इनके निर्माताओंपर पूर्णतया प्रतिबन्ध लगना चाहिए । आज भी समाजमें जितनी लव-जिहाद आदि विकृतियां हैं, सभी इन्हींकी देन है, इसमें शंका नहीं है; अतः आगामी हिन्दू राष्ट्रमें ऐसे राष्ट्रद्रोहियोंका कोई अस्तित्व नहीं होगा !”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : आजतक

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution