फारूक अब्दुल्लाके राममंदिर विरुद्ध वक्तव्यपर जेडीयू भी उतरी विरोधमें , कहा कि लोग आस्थाके लिए जाते हैं देवालय


दिसम्बर ९, २०१८

जेडीयूके राष्ट्रीय महासचिव पवन कुमार वर्माने जम्मू-कश्मीरके पूर्व मुख्यमन्त्री फारूक अब्दुल्लाके राममंदिर वाले वक्तव्यको लेकर उत्तर किया है । पवनने कहा कि फारूक अबदुल्ला हिन्दुओंको उपदेश न दें ! उन्होंने कहा था कि भगवान लोगोंके हृदयमें है, इसलिए मंदिर क्यों बनाते हैं ?, परन्तु यह सबपर लागू होता है । वह क्या कहनेका प्रयास कर रहे हैं ? क्योंकि भगवान हमारे हृदयमें है, इसीलिए हम मंदिर नहीं बना सकते ?

पवन कुमारने कहा पहले तो उन्होंने कहा कि दूसरे महत्वपूर्ण मुद्दोंकी अनदेखी कर राम मंदिरको बल दिया जा रहा है । तत्पश्चात उन्होंने कहा कि रामके रहनेके लिए मंदिर निर्माणकी कोई आवश्यकता नहीं है ! ऐसा कहने वाले फारूक अब्दुल्ला कौन होते हैं ?

पवन कुमारने आगे कहा कि लोग मंदिरोंमें पूजा करने अपनी श्रद्धासे जाते हैं । किसी भी देशने कभी भी श्रद्धा और विकासकी विरोधी स्थिति नहीं बनाई है । हम अब्दुल्लाके इसप्रकारका परामर्शको नहीं सुनना चाहते हैं । बता दें कि फारूक अब्दुल्लाने कहा था, “आप लोगोंके लिए महत्वपूर्ण मुद्दोंपर नहीं लड रहे हैं । आप रामके लिए लड रहे हैं । क्या राम स्वर्गसे आ रहे हैं और किसानोंको कुछ अच्छा दे रहे हैं ? या एक दिवसमें वृत्तिहीनता (बेरोजगारी) चली जाएगी, क्योंकि राम आ रहे हैं । राममंदिरको लेकर शासन लोगोंको मूर्ख बना रहा है ।”

 

“हिन्दू धर्ममें निर्गुण और सगुण परमेश्वरको एक माना गया है; अतः हिन्दू देवालयोंका निर्माण करते हैं और योग साधना भी करते हैं । फारुख अब्दुल्लाजीसे पूछना चाहेंगें कि यदि अल्लाहका कोई रूप है ही नहीं और मुसलमान कहीं भी बैठकर नमाज पढ सकता है, तब मस्जिदकी आवश्यकता क्यों है ? क्या फारुखजी आगे आकर सभी मस्जिदोंका विरोध करेंगें ?”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : अमर उजाला



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution