दक्षिण मुम्बई स्थित सिन्धिया आवास भवनमें शुक्रवार शामको भीषण आग लगनेसे हडकम्प मच गया । इस भवनमें आयकर विभागका भी कार्यालय है । ये आग भवनके तीसरे तलपर लगी और इसी कार्यालयमें भगोडे ललित मोदी और नीरव मोदीके लिखित पत्र भी रखे है । आगका समाचार मिलते ही, दमकलकी ५ वाहन वहां पहुंची और बचाव कार्य आरम्भ किया । दमकल विभागके एक अधिकारीके अनुसार इस घटनामें कोई हताहत नहीं हुआ है । आपको बता दें कि सिंधिया भवनमें आयकर विभागकी अन्वेषण खंड है; जिसमें ललित मोदी, लेकर नीरव मोदी और हाल के स्टर्लिंग समूहपर किए गए कार्यवाहीके लिखित-पत्र (दस्तावेज) थे ।
ऐसा बताया जा रहा है कि इस आगसे सरकारको हानि हुई है और बैंकोंको और सरकारको धोखा देने वालोंको लाभ होने के आसार है ।
दमकल विभागने बताया कि उनके नियन्त्रण कक्षको छह खंडीय भवनकी तीसरे खंडपर आग लगने के बारेमें शाम चार बजकर ५५ मिनटपर सूचना मिली थी । अधिकारीने बताया कि पांच दमकल वाहन, पानीके चार टैंकरोंके साथ दमकल विभागके पर्याप्त संख्यामें कर्मी आग बुझानेके लिए वहां पर गए । उन्होंने बताया कि अब तक किसीके घायल होने का समाचार नहीं है । भवनके दूसरे खंडपर फंसे एक व्यक्तिको निकाल लिया गया है । अधिकारीने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है ।
Leave a Reply