कमलनाथ चले ‘सॉफ्ट हिन्दुत्व’की राह, प्रदेशमें खोलेंगें १००० गौशालाएं !!


जनवरी ३१ २०१९
   
मध्यप्रदेश शासनने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए अगले चार माहके भीतर ‘प्रोजेक्ट गौशाला’के अन्तर्गत १००० गौशाला खोलनेका निर्णय किया है । इनमें एक लाख निराश्रित गौवंशकी देख-रेख होगी और ४० लाख मानव दिवसोंका निर्माण होगा । यह प्रथम बार होगा, जब प्रदेशमें शासकीय गौशालाएं खुलेंगी ।

गत वर्ष नवम्बरमें हुए मध्य प्रदेश विधानसभा मतदानके लिए कांग्रेसके वचन पत्रमें कहा गया था कि प्रत्येक ग्राम पंचायतमें गौशाला खोलेंगे और संचालन हेतु अनुदान देंगे ।

मध्यप्रदेश जनसम्पर्क विभागकी ओरसे जारी वक्तव्यमें कहा गया है, “प्रदेशके मुख्यमन्त्री कमलनाथने मंगलवारको यहां मन्त्रालयमें ‘प्रोजेक्ट गौशाला’की समीक्षा की और कांग्रेसके वचन पत्रका एक और वचन पूरा करते हुए प्रोजेक्ट गौशालाको तत्काल पूर्ण करनेके निर्देश दिए ।

बैठकमें बताया गया कि प्रदेशमें ६१४ गौशालाएं हैं, जो निजी क्षेत्रमें संचालित है और राज्यमें अबतक एक भी शासकीय गौशाला नहीं है । मध्य प्रदेश पशुपालन विभागद्वारा जारी ब्यौरेके अनुसार वर्तमानमें प्रदेशमें लगभग ६ लाख निराश्रित गौवंश है ।

 

“मध्यप्रदेश शासनका यह निर्णय अवश्य ही प्रशंसनीय है, बस यह उनका केवल चुनावी ‘सॉफ्ट हिन्दुत्व’का स्टंट न हो ! कुछ दिवस पूर्व ही मध्यप्रदेशकी एक गौशालामें ३०-४० गायोंके मृत मिलनेका समाचार आया था, तो कमलनाथ शासनको चाहिए कि अंकोंके स्थानपर गुणवत्तापर ध्यान दें, अन्यथा कहीं इन गौशालाओंकी भी वही स्थिति न हो !”  -सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : लाइव हिन्दुस्तान



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution