आतंकी संगठनोंमें सम्मिलित हुए कश्मीरके ८० युवा, सुरक्षा विभागने चेताया


केंद्र सरकारने कश्मीरमें पवित्र रमजान माहके मध्य संघर्ष विरामसे आतंकवाद रोधी कार्रवाईपर रोक लगी हुई है । इन सबके बीच सुरक्षा विभागोंने आतंकी गुटोंमें स्थानीय युवकोंकी भर्ती बढनेको लेकर चेतावनी दी है। सुरक्षा विभागके अनुसार, यह संख्या ८० से ऊपर जा चूकी है और नियन्त्रण रेखापर (एलओसी)  कई ओरसे घुसपैठकी घटनाओंमें भी वृद्धि हुई है।

सुरक्षा विभागके अधिकारियोंने बताया कि दक्षिण कश्मीरमें शोपियां और पुलवामा प्रान्त सबसे अधिक आतंकवादसे प्रभावित हैं। यहांके युवा ‘आईएसआईएस-कश्मीर और अंसार गजवात उल हिंद’ जैसे आतंकी गुटोंमें भर्ती हो रहे हैं ! ये गुट अल कायदासे सहायता मिलनेका दावा करते हैं। मई माहमें ही २० युवक इन आतंकी गुटोंमें सम्मिलित हुए हैं। इनमें गांदरबलका रऊफ भी सम्मिलित है। रऊफ सरकारी बहुशिल्प विज्ञानमें (पॉलीटेक्निक) ‘डिप्लोमा’ पाठ्यक्रमके चौथे अर्ध वार्षिक पाठ्यक्रमका छात्र है।

आईपीएस अधिकारी, इनामुल हक मेंगनूके भाईके शोपियांसे ओझल होनेके समाचार है। वह यूनानी चिकित्सक हैं। कहा जा रहा है कि वह आतंकी गुटमें सम्मिलित हो चुका है। अधिकारियोंके अनुसार, अप्रैलके आखिरी तक यह संख्या ४५ तक पहुंच चुकी है। इन दोनों प्रान्तोंसे अप्रैलके बाद से १६ और युवक लापता हुए हैं। इसकी जांच की जा रही है कि वे आतंकी गुट में सम्मिलित हुए हैं या नहीं।

सुरक्षा विभागोंका कहना है कि संघर्ष विरामके मध्य सीमारेखापर घुसपैठ बढी है। इसके चलते कुछ आतंकी पूञ्छ और राजौरी प्रान्तके साथ ही सीमासे कश्मीर घाटीमें घुसपैठ करने में सफल रहे हैं। इसने सुरक्षा बलोंकी चिन्ता बढा दी है; क्योेंकि वे स्वयंको इस माहके अन्तमें आरम्भ होने वाली अमरनाथ यात्राके लिए तैयार कर रहे हैं। अमरनाथ यात्रा दो महीने तक चलती है।
आतंकियोंकी भर्तीके प्रकरणमें २०१८ हो सकता है सबसे बुरा वर्ष
अधिकारियोंके अनुसार, वर्ष २०१८ आतंकी गुटोंमें युवाओंके सम्मिलित होनेके प्रकरणमें सबसे बुरा वर्ष हो सकता है। इस वर्ष मईतक ८१ युवक आतंकी गुटोंमें सम्मिलित हो चुके हैं और वर्षके अन्ततक यह संख्या बहुत बढ सकती है। वर्ष २०१७ में १२६ युवकोंने बन्दूक थामी थी।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा और संसदमें पेश विवरणके अनुसार, २०१० के बाद यह सबसे अधिक है।  २०१०-२०१३ की तुलनामें २०१४ के बादसे घाटीमें आतंकी गुटोंमें सम्मिलित होने वाले युवाओंकी संख्यामें बढोतरी हुई है। २०१० से २०१३ तक क्रमश: ५४, २३, २१ और ६ युवक आतंकी गुटोंमें सम्मिलित हुए, जबकि २०१४ में यह संख्या ५३, २०१५ में ६६ और २०१६ में यह संख्या बढकर ८८ हो गई।

पढे-लिखे युवा बन रहे आतंकी
इस वर्ष आतंकी गुटोंमें सम्मिलित होने वाले युवाओंमें कई उच्च शिक्षित भी हैं। इनमें २६ वर्षीय जुनैद अशरफ सेहरई भी है जो कश्मीर विश्वविद्यालयसे एमबीएकी उपाधि लिए है। इसके अतिरिक्त कुपवाडा निवासी और पीएचडी विद्वान, मन्नान बशीर वानी भी आतंकी गुटमें सम्मिलित हुआ है। उसने अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालयसे शिक्षा ली है ।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution