जून १०, २०१८
जम्मू -कश्मीरमें सुरक्षाबलोंको बडी सफलता मिली है । सुरक्षाबलोंने घुसपैठका प्रयास कर रहे छह आतंकियोंको मार दिया है ।
जम्मू -कश्मीरके केरन क्षेत्रमें सुरक्षाबलोंने यह कार्रवाई की है । सुरक्षाबलोंने क्षेत्रमें खोज अभियान चला रखा है । अभी वहां आतंकियोंके छिपे होनेकी आशंका है ।
इससे पहले शनिवार देर रात उत्तरी कश्मीरके बान्दीपोरा प्रान्तमें आतंकियोंने सेनापर आक्रमण किया ! यह उस समय किया गया जब सेनाकी ओरसे जांच -पडताल की जा रही थी ।
आतंकियोंकी ओरसे अन्धाधुन्ध गोलीबारी किए जानेके बाद जवानोंने भी प्रत्युत्तर दिया; यद्यपि, इसमें किसी प्रकारकी हानिका समाचार नहीं है ।
सेनाकी ‘१४ राष्ट्रीय राइफल्स’की ओरसे प्रान्तके रायनार जंगल क्षेत्रमें सन्दिग्ध परिस्थितियां देखनेके बाद जवानोंने क्षेत्रमें बडे पैमानेपर जांच -पडताल अभियान चलाया व घेराबन्दी कर दी ।
सुरक्षा सख्त होती देख, वहां छिपे आतंकियोंने जवानोंपर गोलीबारी आरम्भ कर दी जिससे भिडन्त आरम्भ हो गई। कुछ समय पश्चात दूसरी ओरसे गोलीबारी बन्द हो गई ।
सेनाके एक अधिकारीने बताया कि अभियानको परिणाम देनेके लिए अतिरिक्त जवानोंको बुलाया गया है । अभी यह पता नहीं लग सका है कि आतंकी अन्धेरेका लाभ उठाते हुए भाग निकले या वहीं छिपे हुए हैं।
स्रोत : अमर उजाला
Leave a Reply